Explore

Search

December 23, 2024 5:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

बिग बी से यूं टूट गई थी पुरानी दोस्ती: अमिताभ बच्चन पर पूछे गए एक सवाल ने खत्म कर दिया था कादर खान का करियर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कादर खान और अमिताभ बच्चन ने शुरुआत में बहुत सी फिल्मों में साथ काम किया है. एक हीरो और एक विलेन की ये अनूठी जोड़ी न सिर्फ बड़े पर्दे पर जमती थी बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी. लेकिन कादर खान के एक सवाल ने सारी इक्वेशन्स बदल दीं. जिस अमिताभ बच्चन की दोस्ती के कसीदे काढ़ने में वो थकते नहीं थे. उन्हीं अमिताभ बच्चन से उनका रिश्ता टूट गया. सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें कुछ फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया. ये बात कादर खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी.

एक सवाल ने तोड़ी दोस्ती

कादर खान ने खुद एक इंटरव्यू में ये बताया था कि वो औऱ अमिताभ बच्चन जिगरी दोस्त हुआ करते थे. दोनों ने बहुत सी फिल्मों में साथ काम किया था. कादर खान न सिर्फ एक्टर थे बल्कि वो एक अच्छे फिल्म राइटर भी थे. एक बार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें कहानी लिखने के लिए बुलाया. उस प्रोड्यूसर ने कादर खान से कहा कि आप जाकर सरजी से मिल लीजिए. कादर खान ने पूछा ये सर जी कौन हैं. इस पर प्रोड्यूसर ने अमिताभ बच्चन की तरफ इशारा किया. सामने अपने दोस्त को देखकर कादर खान ने कहा कि वह तो अमित है, सर जी कब से हो गया. कादर खान कभी अमिताभ बच्चन को अमितजी या सर जी नहीं कह पाए.

Junaid Khan: ‘महाराज’ की सफलता से गदगद जुनैद खान; हां, मुझे हरदोई में पुश्तैनी जमीन की मिट्टी चूमने जाना है…..

इस बात का खामियाजा भी कादर खान को भुगतना पड़ा. इसका खुलासा भी खुद कादर खान ने ही किया था. उन्होंने बताया कि वो गंगा जमुना सरस्वती की कहानी आधी लिख चुके थे. लेकिन उन्हें आधे में ही फिल्म से बाहर कर दिया गया. खुदा गवाह से की टीम से भी उन्हें निकाल दिया गया. आपको बता दें कि कादर खान और अमिताभ बच्चन ने साथ में कुली, सुहाग, देश प्रेमी, परवरिश, अमर अकबर एंथनी, मिस्टर नटवरलाल, लावारिस, शराबी, मुकद्दर का सिकंदर, खून पसीना, दो और दो पांच, अग्निपथ, इंकलाब, गिरफ्तार और सत्ते पर सत्ता जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर