बजट में नर्सेज को निराशा हाथ लगी,राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मनोज दुब्बी सरकार ने पिछले बजट में नर्सिंग के चार हजार पदों की घोषणा की थी, लेकिन सरकार उसे धरातल पर लाए । सरकार से नर्सेज़ को नर्सिंग निर्देशालय की उम्मीद थी केंद्र के समान वेतन की उम्मीद थी।
*बचट में सरकार ने स्पेशलाइज्ड नर्सिंग केडर की घोषणा की जिस से नर्सिंग में आपस में भेदभाव की स्थिति उत्पन्न हो जाए गी क्यू की नर्सेज ने सम्पूर्ण नर्सेज केडर की मांग थी और उम्मीद थी कि सरकार नर्सिंग केंडर रिव्यू की उम्मीद थी ना कि स्पेशलाइज्ड नर्सिंग कैडर*
सरकार ने नर्सेज को निराश किया