Explore

Search

December 23, 2024 1:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

NTA ने जारी की शेड्यूल…..’CUET UG के लिए दोबारा परीक्षा 19 जुलाई को!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

परीक्षा के परिणाम पर अब भी एजेंसी की चुप्पी

एनटीए ने रविवार को दोबारा परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी की है लेकिन इसके परिणाम के ऐलान पर अब भी चुप्पी साध रखा है. परीक्षा के नतीजे में पहले ही दो सप्ताह की देरी हो चुकी है और फाइनल आंसर की अब तक जारी नहीं किया गया है.

NEET और NET सहित एंट्रेंस टेस्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर चल रहे विवाद के बीच CUET UG परीक्षा के परिणाम में भी देरी हुई है. NTA के सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों द्वारा चुनी गई भाषा में क्वेश्चयन पेपर के डिस्ट्रीब्यूशन दोबारा परीक्षा कराने की एक वजह है और इसमें छह राज्यों के एक हजार से ज्यादा स्टूडेंट्श शामिल हुए हैं. एक सूत्र ने बताया कि कुछ शिकायतें ऐसी भी हैं, जिसमें स्टूडेंट्स ने देरी से क्वेश्चयन पेपर मिलने का दावा किया था, जो दोबारा परीक्षा कराने की वजहों में शामिल है.

Monsoon Health Tips: इन बीमारियों का बढ़ता है खतरा……..’बारिश के दिनों में आप भी खाते हैं दही?

250 उम्मीदवार जांच के दायरे में

जिन 1,000 CUET-UG उम्मीदवारों के लिए NTA दोबारा परीक्षा आयोजित कर रहा है, उनमें से कुल 250 उम्मीदवार हजारीबाग के ओएसिस पब्लिक स्कूल से हैं, जो NEET-UG प्रश्नपत्र के कथित लीक के लिए भी जांच के दायरे में है.

30 जून तक मिली शिकायतों की हुई समीक्षा

रविवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि CUET (UG) 2024 परीक्षा के संबंध में 30 जून तक उम्मीदवारों से मिली शिकायतों के साथ-साथ 7-9 जुलाई (शाम 05:00 बजे से पहले) के बीच rescuetug@nta.ac.in पर भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई है.

अधिसूचना में कहा गया है, “इन शिकायतों के आधार पर, प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी.”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर