TRAI की गाइडलाइंस के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने वॉइस ओनली प्लान लॉन्च करने शुरू कर दिए। कुछ दिन पहले Jio ने सबसे पहले वॉइस ओनली प्लान उतारे थे। इसके बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने वॉइस ओनली प्लान पेश किए थे। हालांकि, ट्राई ने यह साफ किया था कि टेलीकॉम कंपनियों के लॉन्च किए गए वॉइस ओनली प्लान की 7 दिन के अंदर स्क्रूटनी की जाएगी। इस आदेश के बाद एयरटेल ने अपने दोनों प्लान को रिवाइज करके सस्ता कर दिया है। अब यूजर्स को कम पैसे में ये प्लान मिलेंगे।
इस वायरस को लेकर आ गई बड़ी भविष्यवाणी………’HMPV को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप की स्थिति……
84 दिन वाला प्लान
Airtel ने इस प्लान को 499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, जिसे अब रिवाइज करके 469 रुपये का कर दिया गया है। कंपनी ने प्लान की कीमत में 30 रुपये की कटौती कर दी है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। एयरटेल अपने इस प्लान में यूजर्स को 900 फ्री SMS का भी लाभ दे रहा है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कोई भी डेटा ऑफर नहीं किया जा रहा है। इसका फायदा खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स को मिलेगा।
365 दिन वाला प्लान
एयरटेल ने इस प्लान को पहले 1959 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। अब इस प्लान को रिवाइज करके 1,849 रुपये का कर दिया है। कंपनी ने प्लान की कीमत में 110 रुपये की कटौती कर दी है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें कुल 3600 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।
Jio के वॉइस ओनली प्लान
रिलायंस जियो के वॉइस ओनली प्लान की बात करें तो कंपनी का 84 दिन वाला प्लान 458 रुपये में आता है। इस प्लान में कंपनी पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 1,000 फ्री SMS ऑफर करती है। वहीं, कंपनी के 365 दिन वाले प्लान की कीमत 1,958 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3,600 फ्री SMS का लाभ मिलता है।