Explore

Search

October 16, 2025 7:08 pm

अब टी20 वर्ल्ड कप जीतकर रिटायर होना चाहता है ये दिग्गज……’टेस्ट फॉर्मेट को कहा अलविदा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था कि वो इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. अब इस दिग्गडज खिलाड़ी की नजरें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर टिक गई हैं. वो इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं. टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने एक बयान में अपनी ये ख्वाहिश सबके सामने जाहिर की.

एंजेलो मैथ्यूज ने रखा अपना पक्ष

बांग्लादेश के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद मैथ्यूज ने कहा, ‘मेरे पास अभी भी 6 महीने और बचे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल होने के लिए मैं अपना बेस्ट शॉट देना चाहूंगा. मुझे काफी अच्छा लगेगा अगर मैं वर्ल्ड कप में जीत के साथ अपने क्रिकेटिंग करियर को खत्म करता हूं. ये भी देखना बेहद जरूरी है कि मेरा शरीर मेरा साथ कितना देता है.’ श्रीलंका टीम ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2014 को अपने नाम किया था और ये बेहतरीन ऑलराउंडर भी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने फाइनल में भारत को हराया था.

तो इस तरह खुद को करें मोटिवेट…….’सोचने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं योग……

अनुभवी खिलाड़ी इस बात से काफी खुश है कि उन्हें सभी लोगों का प्यार मिला है और फैंस को उन्होंने स्पेशल मैसेज दिया है. उन्होंने सभी को शुक्रिया कहा है. भले ही टेस्ट क्रिकेट से एंजेलो मैथ्यूज ने संन्यास ले लिया हो लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्हें अभी भी अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है.

पहला टेस्ट हुआ ड्रॉ

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 495 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 485 रन जड़े. एंजेलो मैथ्यूज की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में 39 रन का योगदान दिया. इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी को 285 रन पर 6 विकेट पर घोषित कर दिया. दूसरी पारी में मैथ्यूज सिर्फ 6 रन ही बना पाए. धाकड़ खिलाड़ी इस बात से काफी निराश होंगे कि वो अपने अंतिम टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 25 जून से कोलंबो में शुरू हो रहा है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर