Explore

Search

January 3, 2025 3:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

अभी फ्री में हो जाएगा Aadhaar से जुड़ा ये जरूरी काम… बस दो दिन बाकी, फिर बंद हो जाएगी सुविधा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Free Aadhaar Update Deadline : सरकार ने सभी आधार कार्ड यूजर्स के कहा है कि अपने 10 साल पुराने Aadhaar Card को अपडेट करा लेना चाहिए. हालांकि, इसे अनिवार्य काम की श्रेणी में नहीं रखा गया है. इसकी डेडलाइन 14 दिसंबर 2023 है साल का आखिरी महीना चल रहा है और December 2023 कई जरूरी कामों को पूरा करने की डेडलाइन भी है. इसमें बैंक लॉकर (Bank Locker) एग्रीमेंट से लेकर अपडेटेड ITR सब्मिट करने जैसा काम शामिल हैं, जिन्हें 31 दिसंबर तक पूरा किया जा सकता है. लेकिन हम आपको एक और जरूरी काम के बारे में बता रहे हैं, जिसकी डेडलाइन खत्म होने में महज दो दिन का समय बचा हुआ है.फ्री में Aadhaar अपडेट करने की डेडलाइन

हम बात कर रहे हैं आधार कार्ड अपडेट के बारे में, जी हां इस काम को अभी भी आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने Free Aadhaar Update के लिए 14 दिसंबर 2023 की लास्ट डेट तय की है, जिसे खत्म होने में दो दिन का समय ही बचा है. इसके बाद इस काम के लिए आपको निर्धारित शुल्क देना होगा.

10 साल पुराना है आधार, तो करा लें अपडेट
गौरतलब है कि सरकार ने सभी आधार कार्ड यूजर्स के कहा है कि अपने 10 साल पुराने Aadhaar Card को अपडेट करा लेना चाहिए. हालांकि, इसे अनिवार्य काम की श्रेणी में नहीं रखा गया है. यूआईडीएआई ने भी कहा है कि आप Myaadhaar पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको जानकारी से संबंधित डॉक्युमेंट्स अपलोड करना होगा. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी इस काम को अभी फ्री में करा सकते हैं.

गौरतलब है कि Aadhaar Card भारतीयों के लिए एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है, जिसके बिना कई सरकारी और प्राइवेट काम पूरा नहीं हो सकते हैं. वहीं अगर आधार कार्ड में कोई पुरानी जानकारी है और उसे अपडेट नहीं किया गया है, तो भी आपका काम अटक सकता है. इसके साथ ही आधार को नवीनतम जानकारी के साथ अपडेट नहीं करने धोखाधडी (Fraud) की भी आशंका बढ़ सकती है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार (Centeral Government) ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा था

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर