Explore

Search

October 15, 2025 3:44 pm

अब बोले ट्रंप फिर से करें विचार……’टैरिफ से एलन मस्क का हिला साम्राज्य, डूबे 10 लाख करोड़…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Elon Musk Donald Trump: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नए टैरिफ हटाने की पर्सनल अपील की है. दुनियाभर में टैरिफ लागू होने के बाद टेस्ला को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. अमेरिका द्वारा चीन समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी काउंटर टैरिफ का ऐलान कर दिया था. इसके बाद ट्रंप ने चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. इसी मुद्दे को लेकर मस्क ने ट्रंप से निजी तौर पर संपर्क किया और उनसे इस नीति पर फिरसे विचार करने की अपील की है. गौरतलब है कि टेस्ला की एक बड़ी प्रोडक्शन यूनिट चीन में स्थित है और यदि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर तेज होता है, तो कंपनी को और भी बड़े नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

ये हैं शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली पिक्चरें……’5 फिल्म, 3400 करोड़ कमाई और हिट की हैट्रिक……

क्या है मामला?

हाल ही में ट्रंप ने चीन समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इसके तहत पहले 34 फीसदी और अब 50 फीसदी तक टैरिफ लगाने की योजना है. मस्क ने इसे अमेरिकी कंपनियों के लिए घातक बताया है. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुद्दे पर मस्क और ट्रंप के बीच सीधी बातचीत भी हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.

टेस्ला को भारी नुकसान

टैरिफ के ऐलान के बाद से ही टेस्ला की बिक्री में गिरावट देखी गई है .टैरिफ के वजह से जिन कंपनियों को सबसे ज्यादा घाटा हुआ है. उनमें टेस्ला तीसरे नंबर पर है. इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि मस्क के DOGE का कमान संभालने के बाद Tesla अब सिर्फ एक ऑटो ब्रांड नहीं, बल्कि एक राजनीतिक प्रतीक बन चुका है और यही ब्रांड के लिए खतरा बनता जा रहा है. सोमवार को टेस्ला का शेयर 2.5 फीसदी गिरकर $233.29 पर बंद हुआ . कंपनी का वैल्यूएशन इस साल अब तक 38 फीसदी तक गिर चुका है.

ट्रंप के मनाने में लगे हैं बिजनसे लीडर्स

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस लीडर्स का एक ग्रुप ट्रंप को मध्यम व्यापार नीति अपनाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है . लेकिन कभी मस्क के समर्थक माने जाने वाले कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक इस पर राजी नहीं हो रहें हैं. इसी वजह से बात नहीं बन पा रही है.

मस्क का फ्री-ट्रेड विजन

इटली के डिप्टी पीएम मैटियो साल्विनी से बातचीत में मस्क ने फ्री ट्रेड पर देते हुए कहा कि अमेरिका और यूरोप को जीरो टैरिफ नीति अपनानी चाहिए . साथ ही स्किल लोगों की फ्री मूवमेंट की अनुमति दी जानी चाहिए .

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर