Explore

Search

November 15, 2025 10:26 pm

अब एयरफोर्स का बढ़ रहा दबदबा……’पाकिस्तान पर 78 सालों से कैसे राज कर रही सेना……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पड़ोसी देश पाकिस्तान की सेना देश के राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक हर मोर्चे पर हावी है. पाकिस्तान की आजादी के बाद से 78 सालों में सेना ने सीधे 33 साल तक राज किया और बाकी 45 साल अप्रत्यक्ष रूप से देश चलाया है और चला रही है. चार सेना प्रमुख अयूब खान, याह्या खान, जिया-उल-हक और परवेज मुशर्रफ देश के राष्ट्रपति रही है.

पाकिस्तान की विदेश नीति, खासकर भारत के साथ रिश्ते, सेना के हाथ में ही माने जाते हैं. 1972 से ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (JCSC) के ज्यादातर अध्यक्ष सेना से ही रहे हैं. पाकिस्तान के दो फील्ड मार्शल (अयूब खान और आसिम मुनिर) भी सेना से हैं. भारत के साथ लड़ाई के बाद एक बार फिर आसिम मुनीर का कदम बढ़ गया है. भारत के साथ हालिया संघर्ष ने पाक सेना के प्रभुत्व को पाक एयरफोर्स ने चुनौती दी है.

यहां जानें: रोजाना मलासन करने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……

कैसे बनाया पाक सेना ने अपना दबदबा?

सेना का दबदबा ISI और परमाणु हथियारों की कमांड करने वाले Strategic Plans Division (SPD) पर कंट्रोल से भी बना हुआ है. इसके अलावा सेना देश का सबसे ज्यादा जमीन की मालिक और व्यवसायी समूह भी है. DHA, फौजी फाउंडेशन और आर्मी वेलफेयर ट्रस्ट जैसे संगठनों के जरिए सेना का रियल एस्टेट, खनन, निर्माण और खुदरा व्यापार में बड़ा हिस्सा है.

2007 में पब्लिश हुई आयशा सिद्दीका की किताब ‘मिलिट्री इंक’ के मुताबिक, सेना की संपत्ति 20 अरब डॉलर थी, जो अब 50 अरब डॉलर से ज्यादा बताई जाती है. यानी पाकिस्तान की 400 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा सेना के पास है.

पाकिस्तान एयरफोर्स बन रही सेना के लिए चुनौती

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) ने सेना के प्रभुत्व को चुनौती दी है, जिससे सेना की ‘छवि’ को झटका लगा. फिर भी, पाकिस्तान की राजनीति और अर्थव्यवस्था पर सेना का कब्जा आज भी कायम है. लेकिन जनता की बीच हवाई सेना की लोकप्रियता बढ़ गई है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर