Explore

Search

October 16, 2025 10:34 pm

अब गाजियाबाद से इन बड़े शहरों के लिए मिल रही है; सीधी फ्लाइट सुविधा…..’यात्रियों के लिए खुशखबरी!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है! अब कोलकाता और गाजियाबाद के हिंदन एयरपोर्ट के बीच रोजाना सीधी उड़ान की शुरुआत हो गई है. इस नई सुविधा के चलते अब सुबह-सुबह कोलकाता से निकलकर दिल्ली-NCR क्षेत्र तक पहुंचना पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है.

Benefits of Coconut: मिनटों में कर लेंगे पहचान……’इन तरीकों से पता करें नारियल में पानी ज्यादा है या मलाई…..

IndiGo की नई फ्लाइट संख्या 6E 2588 अब हर दिन कोलकाता से हिंदन के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट सुबह 5:50 बजे कोलकाता से टेक ऑफ करेगी और सुबह 8:00 बजे हिंदन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. वहीं, यदि आप हिंदन से कोलकाता लौटना चाहते हैं, तो सुबह 8:50 बजे हिंदन से उड़ान भरने वाली फ्लाइट आपको 11:00 बजे तक कोलकाता पहुंचा देगी.

इस फ्लाइट की टाइमिंग को इस तरह से तय किया गया है कि यात्रियों को न तो बहुत सुबह उठने की परेशानी होगी और न ही देर रात की असुविधा. चाहे वह बिजनेस ट्रिप हो या फैमिली वेकेशन यह फ्लाइट यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित हो सकती है.

NCR में बढ़ रहा IndiGo का दबदबा

IndiGo ने दिल्ली-NCR क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए अब हिंदन एयरपोर्ट को अपना दूसरा बड़ा हब बना लिया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद हिंदन अब NCR में IndiGo का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है.

सिर्फ कोलकाता ही नहीं, IndiGo ने हिंदन एयरपोर्ट को अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, इंदौर, मुंबई, पटना और वाराणसी जैसे देश के प्रमुख शहरों से भी जोड़ दिया है. इसका मतलब है कि अब यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़भाड़ से बचते हुए, गाजियाबाद स्थित हिंदन एयरपोर्ट से ही देश के कोने-कोने तक सीधी उड़ानों की सुविधा मिल रही है.

IndiGo की योजना के अनुसार, हर हफ्ते करीब 70 फ्लाइट्स हिंदन से ऑपरेट की जाएंगी, जिससे यात्रियों को अपने घर के पास से ही फ्लाइट पकड़ने की सुविधा मिलेगी.

UDAN स्कीम से छोटे शहरों को मिली नई उड़ान

हिंदन एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत विकसित किया गया है. इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे शहरों और कस्बों को बड़े मेट्रो शहरों से जोड़ना है, ताकि हवाई यात्रा को आम जनता के लिए सुलभ और किफायती बनाया जा सके.

कोलकाता से हिंदन एयरपोर्ट के लिए शुरू हुई नई सीधी उड़ान से अब गाजियाबाद, नोएडा, पूर्वी और मध्य दिल्ली, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. अब यात्रियों को दिल्ली के व्यस्त इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे अपने घर के नजदीक से ही उड़ान भर सकेंगे.

Air India Express भी दे रही सेवा

IndiGo अकेली एयरलाइन नहीं है जो हिंदन एयरपोर्ट को अपनी रणनीति का हिस्सा बना रही है. Air India Express ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया है. इस साल 1 मार्च से एयरलाइन ने कोलकाता से हिंदन एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत की थी.

इसके अलावा, Air India Express वर्तमान में हिंदन से बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और जम्मू जैसे प्रमुख शहरों के लिए भी सेवाएं दे रही है. एयरलाइन हर हफ्ते करीब 40 उड़ानें हिंदन एयरपोर्ट से संचालित कर रही है, जिससे यात्रियों को NCR क्षेत्र के और भी बेहतर कनेक्टिविटी विकल्प मिल रहे हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर