भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा और विवादित रियलिटी शो, बिग बॉस, एक नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। आज, 24 अगस्त को इसका ग्रैंड प्रीमियर है, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे। इस बार शो की थीम ‘घरवालों की सरकार’ है, जिसमें प्रतियोगियों को फैसले लेने का अधिकार दिया गया है.
क्या है इस बार नया?
इस साल, बिग बॉस अपनी पारंपरिक भूमिका से हटकर सिर्फ़ नियम बनाने तक सीमित रहेगा, जबकि घर के अंदर के सभी फ़ैसले खुद प्रतियोगी लेंगे। दर्शकों के पास वोटिंग का अधिकार पहले की तरह रहेगा, लेकिन शो की पूरी बागडोर अब ‘घरवालों’ के हाथ में होगी। एंडेमोल शाइन के सीओओ, ऋषि नेगी के अनुसार, इस थीम को पिछले सीजन्स की प्रतिक्रिया और आलोचनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
एक्सपर्ट से जानें क्या खाएं और क्या नहीं……’मानसून में नहीं बिगेड़गी गट हेल्थ…..
कब और कहां देखें?
बिग बॉस 19 इस बार सबसे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा। आज रात 9 बजे से यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, जिसके बाद रात 10:30 बजे से कलर्स टीवी पर इसका प्रसारण किया जाएगा। दर्शक ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान को सभी प्रतियोगियों से मिलवाते और उनके बैकग्राउंड के बारे में बताते हुए देख सकेंगे। इस नए फॉर्मेट के साथ, इस सीजन में और भी ज्यादा ड्रामा और अप्रत्याशित ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।
