Explore

Search

October 16, 2025 10:37 am

अब USA में चमकी किस्मत……’IPL में नहीं मिला था खरीदार, तो पाकिस्तान चला गया ये खिलाड़ी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यूएसए में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन की शुरुआत 12 जून 2025 से होगी, जो 13 जुलाई तक खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले सिएटल ऑर्कास की टीम ने एक स्टार खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ दिया है. इस खिलाड़ी की गिनती आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में होगी है. लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में उसे कोई भी खरीददार नहीं मिला था. जिसके चलते ये खिलाड़ी फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहा है. इस लीग में वह बतौर कप्तान खेल रहा है.

USA में खेलता नजर आएगा ये स्टार खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. इस लीग में वह कराची किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब वह इस लीग का हिस्सा बने हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह आईपीएल है, क्योंकि इस बार वह मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में उन्होंने टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके चलते अब यूएसए में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट में उनकी एंट्री हो गई है.

इस जादुई तेल की 2 बूंद लगाएं, चेहरा निखर जाएगा……’ऑयली स्किन हो या एक्ने, सूजन हो या इंफेक्शन……

डेविड वॉर्नर ने मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के तीसरे सीजन के लिए सिएटल ऑर्कास के साथ अनुबंध किया है, जो 12 जून 2025 से शुरू होगा. बता दें, वॉर्नर पहली बार मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वॉर्नर के पास टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है. वह अभी तक 401 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 140.27 की स्ट्राइक रेट से 12,956 रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. तब से उनका सारा ध्यान लीग क्रिकेट पर ही है.

सिएटल ऑर्कास को पहला खिताब जिता पाएंगे वॉर्नर?

सिएटल ऑर्कास ने अभी तक एक बार भी मेजर लीग क्रिकेट का खिताब नहीं जीता है. इस लीग के पहले सीजन में उसने काफी दमदार आगाज किया था और लीग स्टेज में टॉप पर रही थी. लेकिन फाइनल में उसे MI न्यूयॉर्क के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरे सीजन में तो टीम जीत के लिए तरसती हुई नजर आई थी. वह सात मैचों में 1 जीत ही अपने नाम कर सकी थी. इस सीजन में टीम के कप्तान हेनरिक क्लासेन थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर से आने से इस टीम को अनुभव की कमी महसूस नहीं होगी और वह कप्तानी के भी दावेदार रहेंगे.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर