Explore

Search

October 30, 2025 5:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

अब निकल गई हेकड़ी! कभी उद्धव ने कहा था मोदी- शाह को बात करनी है तो यहां आएं……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद जिस शख्स को सबसे ज्यादा झटका लगा, उसका नाम केवल उद्धव ठाकरे है. उद्धव ठाकरे ने 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. जिसमें गठबंधन की जीत हुई मगर मुख्यमंत्री के नाम पर उद्धव अड़ गए. अपनी मुंहमांगी मुराद पूरी करने के लिए उद्धव ठाकरे ने गठबंधन तोड़ने से भी गुरेज नहीं किया. जब उनसे कहा गया कि वो इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से बात कर सकते थे. तब उद्धव ठाकरे ने अकड़कर कहा था कि अगर मोदी और अमित शाह को बात करनी है, तो उनके पास आकर बात करें.

बहरहाल इस बार महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजों ने उनकी सारी अकड़ निकाल दी है. चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद उद्धव ठाकरे के जाने-पहचाने तेवर ढीले पड़ चुके थे. उन्होंने जहां एक ओर महायुति के पक्ष में जनता की लहर को कबूल किया, वहीं अपनी हार को भी मानने से संकोच नहीं किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि महायुति गठबंधन के पक्ष में एक लहर नहीं सुनामी देखी गई है. मगर उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से सवाल किया कि उनके साथ इस तरह का बर्ताव आखिर क्यों किया.

इन्हें कभी नहीं करना चाहिए इग्नोर……..’डॉक्टरों ने बताए कैंसर के 17 मुख्य लक्षण…….

हार पर उठाए सवाल

अपनी करारी हार के बावजूद उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब महायुति गठबंधन को अपने वादों को पूरा करने के लिए आगे आना होगा. अपनी हार से उद्धव ठाकरे इस कदर भौचक्के हैं कि उन्होंने साफ कहा कि आखिर लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ऐसा क्या हुआ कि जनता का मन क्यों बदल गया. उन्होंने कहा कि इस तरह का बदलाव केवल एक स्कीम के कारण संभव नहीं है. खबरों के मुताबिक उद्धव ठाकरे अपनी हार से इस कदर दुखी हैं कि कई लोगों को मानना है कि वो राजनीति से संन्यास लेने के बारे में भी कई दफा सोचने लगे हैं.

शिवसेना (UBT) को महज 20 सीटें

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा की 230 सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) महज 46 सीट पर सिमटकर रह गई. बीजेपी ने 132 सीट जीती हैं, शिवसेना ने 57 सीट जीती हैं, जबकि राकांपा को 41 सीट मिली हैं. एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीट जीतीं, जबकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट जीतीं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर