Explore

Search

October 15, 2025 3:53 am

अब इस दिन होगा एग्जाम: राजस्थान बोर्ड ने 12th के बिजनेस स्टडीज पेपर की डेट जारी की……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी RBSE ने कक्षा 12वीं के बिजनेस स्टडीज पेपर के लिए नई डेट घोषित की है. यह परीक्षा अब 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 23 मार्च को आयोजित की गई थी लेकिन इसे रद्द कर दिया गया था. दरअसल 23 तारीख को छात्रों को जो एग्जाम दिया गया था उस दौरान सामने आया कि यह पिछले साल का पेपर है. इसके बाद राज्य के करीब 30 हजार विद्यार्थियों का ये पेपर कैंसल कर दिया गया था.

RBSE के अधिकारियों ने बताया कि 23 मार्च को आयोजित हुई परीक्षा में लगभग 30,000 छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षा के रद्द होने के बाद बोर्ड ने रविवार को इस फैसले की जानकारी दी है. जब बोर्ड को हेल्पलाइन नंबर पर छात्रों से इस मुद्दे पर शिकायतें मिलीं. इसके बाद RBSE के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने इस मामले की जांच के आदेश दिए और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. जिसने पिछले साल का प्रश्न पत्र भेजा था.

जानें इससे जुड़ी कुछ बातें…….’गर्मियों में मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए या नहीं…..

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक RBSE सचिव कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि वह चार से पांच सेट प्रश्न पत्र तैयार करते हैं और उनमें से एक को सिलेक्ट करते हैं. इस बार एक शिक्षक ने प्रयास नहीं किया और पिछले साल का प्रश्न पत्र भेज दिया. हम जल्द ही उस शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे.

9 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा में व्यापार अध्ययन के अलावा संस्कृत साहित्य और भाषा की भी परीक्षा होगी. इसके अलावा आगामी RBSE परीक्षा की डेट्स इस तरह हैं-

पिछले साल, RBSE कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की गई थीं. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 12:45 बजे से 4 बजे तक थी.

पिछले साल का प्रदर्शन
2024 में RBSE कक्षा 12 के परिणाम में कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का पास प्रतिशत 98.95% था. जबकि आर्ट्स छात्रों का 96.88% और विज्ञान छात्रों का 97.75% था. कुल मिलाकर विज्ञान में 97.73%, कॉमर्स में 98.95% और आर्ट्स में 95.80% छात्र सफल रहे थे. RBSE बोर्ड ने इस साल भी छात्रों से गुणवत्ता सुनिश्चित करने का वादा किया है और सभी परीक्षाओं को पारदर्शिता और निष्पक्षता से आयोजित करने की योजना बनाई है.
Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर