Explore

Search

October 17, 2025 7:46 pm

अब मां को भी लिया गया हिरासत में…….’IAS पूजा खेडकर मामले में पुणे पुलिस की जांच तेज……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. पुणे पुलिस ने अब पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को अवैध हथियार रखने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले को लेकर पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर आज कोर्ट में भी पेश कर सकती है. आपको बता दें कि पुणे पुलिस ने कुछ दिन पहले पूजा खेडकर की मां को एक नोटिस जारी करके, अगले 10 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा था.

मनोरमा खेडकर का एक वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था. इस वीडियो में पूजा खेडकर की मां मनोरमा देवी किसानों से बात करते हुए पिस्तौल लहराते हुए दिख रही थीं. जो वीडियो वायरल हुआ था उसमे किसानों से बात करते समय पूजा खेडकर के हाथ में पिस्तौल दिख रहा था. इस दौरान पूजा के मां के साथ कुछ बॉडी गार्ड्स भी थे. बताया जा रहा था कि यह वीडियो पुणे जिले के मुलशी तालुका का है.

पूजा खेडकर की मां पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन के पास दूसरे किसानों की जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश की है. किसानों ने जब इसका विरोध किया तो पूजा खेडकर की मां बाउंसर के साथ जमीन पर पहुंची और किसानों की धमकी भी दी. इस दौरान उनके हाथ में एक पिस्तौल भी थी. इस घटना को लेकर जब किसानों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शिकायत तो ली लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.

Geeta Kapur: ‘करोड़ों के बंगले…’51 साल की गीता मां ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी…….’

IAS पूजा खेडकर भी जारी किया गया था नोटिस 

कुछ दिन पहले ही पुणे पुलिस ने विवादों के बीच पुणे कलेक्टर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत के मामले में ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को भी नोटिस जारी किया था. पुलिस ने इस मामले पूजा खेडकर से पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था. इस बीच वाशिम की पुलिस पूजा खेडकर के गेस्ट हाउस पहुंची थी. पूजा खेडकर IAS एग्जाम पास करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विकलांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट के संबंध में अपने दावों के साथ-साथ पुणे में अपने कार्यकाल के दौरान अपने आचरण के लिए जांच के दायरे में हैं.

DIVYA Reporter
Author: DIVYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर