यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस भर्ती की सभी परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का डिसीजन लिया है. यह फैसले पिछले साल सरकार की ओर से जारी आदेश की वजह से लिया गया है. बोर्ड का मानना है कि इससे परीक्षाओं की शुचिता बचाने में सफलता मिलेगी और पेपर लीक होने की संभावना खत्म हो जाएगी.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के संबंध में पिछले साल 19 जून को एक शासनादेश जारी किया था. इसमें कहा गया था कि लिखित ऑनलाइन परीक्षा के स्थान पर ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी. पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि इस भर्ती की विज्ञप्ति दिनांक- 29/12/2023 के प्रस्तर 4.1 में लिखित परीक्षा को वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा के स्थान पर वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑफलाइन परीक्षा पढा जाए. परीक्षा की तिथि की जानकारी बाद मे दी जाएगी.
अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होगी खेल एवं कौशल परीक्षा
पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि सिविल पुलिस और पीएसी के पदों पर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद सफल पाए गए अभ्यर्थियों की खेल कौशल परीक्षा अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में होगी. जो भी अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं, उनके प्रवेश पत्र परीक्षा से दस दिन पहले वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.
स्ंबंधित जिलों से मिलेगी मेडिकल की डेट
पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से ये भी साफ किया गया है कि सिपाही सीधी भर्ती की परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी सफल हुए हैं, उनके मेडिकल की जानकारी संबंधित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कार्यालयों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. बोर्ड ने ये फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि अभ्यर्थी बार-बार मेडिकल की डेट बताए जाने का अनुरोध बोर्ड से कर रहे हैं. इससे बचने के लिए ही बोर्ड ने आदेश दिया है कि संबंधित जिलों के अधिकारी ही इस बारे में अभ्यर्थियों को सूचित करेंगे.
