Elon Musk: एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप XAI ने अपने AI चैटबॉट ‘ग्रोक’ (Grok) को X पर सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है। इसके साथ ही ओपनएआइ (OpenAI) के ChatGPT, Google के जेमिनी, मेटा के MetaAI और माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। इससे पहले ग्रोक केवल X प्रीमियम के ग्राहकों के लिए उपलब्ध था।
मिलेगा ये फायदा
ग्रोक के बाद अब X यूजर्स फ्री में हर दो घंटे में 10 पोस्ट कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें सशुल्क सदस्यता में अपग्रेड करने के लिए कहा जाएगा। वे प्रतिदिन 3 फोटो का विश्लेषण भी कर सकते हैं।
अब जो खबर सामने आई है तो मचा हल्ला……..’पूरी दुनिया धमकी देती रही, ईरान अपने मिशन में लगा रहा……
Meta औऱ OpenAI को कड़ी टक्कर
मस्क की यह घोषणा प्रतिद्वंद्वी कंपनियों मेटा और ओपनएआइ द्वाना अपने-अपने चैटबॉट्स के लिए नए यूजर्स की संख्या का दावा करने के बाद की गई है। 6 दिसंबर को मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने लामा एआइ मॉडल का नया संस्करण लॉन्च करते हुए कहा था कि मेटा एआइ के 60 करोड़ सक्रिय यूजर हैं। जबकि 5 दिसंबर को ओपनएआइ के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने 30 करोड़ यूजर बताए थे।