आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं क्योंकि उनके खिलाफ पुलिस ने धारा 69 के तहत FIR दर्ज कर ली है. यश दयाल पर शादी का झूठा वादा कर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. बड़ी बात ये है कि उनके खिलाफ जिस धारा के तहत FIR हुई है वो गैरजमानती है. अगर यश दयाल दोषी पाए गए तो उन्हें दस साल की जेल भी हो सकती है. वैसे आपको बता दें यश दयाल पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिनपर यौन शोषण के आरोप लगे हों. उनसे पहले कई खिलाड़ियों ने ऐसे केस का सामना किया है और इनमें 2 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी भी शामिल हैं.
खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……
रुबेल हुसैन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन पर रेप का केस दर्ज हो चुका है. साल 2015 में एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस ने उनपर बलात्कार का आरोप लगाया था. बाद में उस अभिनेत्री ने मामला वापस ले लिया, जिसके बाद वो वर्ल्ड कप खेल पाए.
लसित मलिंगा और अर्जुन रणतुंगा
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसित मलिंगा भी यौन षोषण के मामले में फंस चुके हैं. उनपर एक महिला ने सोशल मीडिया पर ये घिनौना आरोप लगाया था लेकिन उनके खिलाफ कोई औपचारिक केस नहीं हुआ.श्रीलंका को 1996 में वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा पर भी साल 2018 में होटल में छेड़छाड़ का आरोप लगा था. ये दोनों ही क्रिकेटर श्रीलंका को वर्ल्ड कप जिता चुके हैं.
मकाया एंटीनी भी फंसे थे
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मकाया एंटीनी के खिलाफ भी बलात्कार का केस दर्ज हुआ था. वो दोषी भी करार दिए गए थे लेकिन बाद में अपील में वो बरी हो गए. उनपर एक घरेलू महिला कर्मचारी ने रेप का आरोप लगाया था.
ये क्रिकेटर भी फंसे हैं
साल 2015 में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा भी यौन उत्पीड़न के मामले में फंस गए थे. बेंगलुरु में ये केस हुआ था लेकिन बाद में ये मामला वापस ले लिया गया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले ल्यूक पोमर्सबैक भी आईपीएल के दौरान छेड़छाड़ और हिंसा के मामले में फंस गए थे. इस मामले में भी बाद में शिकायत करने वाली लड़की ने आरोप वापस ले लिए.
इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी पाए गए दोषी
इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न और शिव ठाकौर तो रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाए जा चुके हैं. साल 2019 में हेपबर्न पर अपने साथी क्रिकेटर की दोस्त के साथ रेप का आरोप लगा था और बाद में वो दोषी पाए गए. जांच में यहां तक खुलासा हुआ था कि ये खिलाड़ी शर्त लगाकर यौन उत्पीड़न करता था. शिव ठाकौर की बात करें तो ये खिलाड़ी साल 2017 में दो महिलाओं के सामने अश्लीलता का दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें समुदाय सेवा की सजा दी गई और वो 5 साल के लिए यौन उत्पीड़न अपराधी की लिस्ट में रहे.
