Explore

Search

April 19, 2025 7:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने पूछे 5 जरूरी सवाल तो मिले ये जवाब, जानें आरोपों पर क्या कहा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Elvish Yadav Snake News: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एल्विश यादव ने कुछ सवालों के जवाब दिए हैं. यह दावा सूत्रों ने किया है. सूत्रों के अनुसार नोएडा पुलिस ने बिग बॉस फेम से 5 अहम सवाल पूछे हैं. सूत्रों के मुताबिक Elvish Yadav ने स्वीकार किया है की वो पार्टी में सांप और सांपो का जहर मंगवात

जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188

सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में एल्विश से ये पांच सवाल पूछे गए. बता दें रविवार को पुलिस ने एल्विश को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. अदालत ने एल्विश को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है.

एल्विश यादव – हां, जानकारी थी ऐसी पार्टियां अक्सर होती रहती है.

नोएडा पुलिस – उस पार्टी में सांप क्यों मंगवाए गए थे ? उन सांपो को भिजवाने में आपका नाम भी सामने आया है. आपका इस बारे में क्या कहना है ?

एल्विश यादव – रेव पार्टियों में सांपो को भी लाया जाता है. वो सांप ज़हरीले नहीं होते सिर्फ उनको गले मे डालकर इंजॉय किया जाता है.

नोएडा पुलिस – पार्टी के लिए सांपो का इंतज़ाम आपने किया था ?

एल्विश यादव – राहुल ने मुझे बोला था मैंने सिर्फ उसको सपेरों से कनेक्ट करवा दिया था. बाकी उनकी आपस मे क्या बात हुई मुझे नहीं पता
नोएडा पुलिस – सांपो के अलावा जो 20 ML स्नैक वेनम मिला है उसका क्या करते है पार्टी में ?

एल्विश यादव – उस स्नैक वेनम को कुछ लोग नशे के तौर पर भी लेते है स्नेक बाईट के ज़रिए, ये कुछ लोगों का शोक है पार्टी के दौरान, बाकी उस स्नैक वेनम का क्या किया जाना था मुझे नहीं पता

नोएडा पुलिस – उस पार्टी और उसके आयोजको को आप कैसे जानते है ?

एल्विश यादव – मेरी उनसे मुलाकात भी ऐसी किसी पार्टियों में हुई है.मैं अक्सर अपने वीडियो शूट के लिए सांपो को उन्ही लोगों के जरिये मंगवाता था.

इससे पहले डीसीपी नोएडा ने बताया था कि  स्नैक वेनम के संबंध में पंजीकृत अभियोग की विवेचना थाना सेक्टर-20 पर की जा रही है, विवेचना के दौरान विधिविज्ञान प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट मे स्नैक वेनम की पुष्टि हुई है. साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त एल्विश यादव को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

1 thought on “एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने पूछे 5 जरूरी सवाल तो मिले ये जवाब, जानें आरोपों पर क्या कहा”

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर