Explore

Search

November 14, 2025 5:25 am

मेडन टेस्ट शतक जड़ने पर मिलेंगे लाखों रुपये…….’नीतीश कुमार रेड्डी पर पैसों की बारिश…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 105 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और भारत को चौथे टेस्ट में मुकाबले में बनाए रखा है. जिसके बाद हर कोई रेड्डी को पहले टेस्ट शतक बधाई दे रहे हैं और प्रशंसा भी कर रहे है.

2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित हॉरर फिल्म: ‘लव इज़ फॉरएवर’ की रिलीज डेट तय

चंद्रबाबू ने नीतीश कुमार रेड्डी को बधाई दी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी विशाखापत्तनम के युवा खिलाड़ी के. नीतीश कुमार रेड्डी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम उनके कारनामे से खुश है. हम यह भी जानते हैं कि रणजी में आंध्र के लिए कई जीत दिलाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने अंडर-16 स्तर पर भी अद्भुत सफलता हासिल की हैं. मुख्यमंत्री ने उन्हें ऐसी और जीत हासिल करने और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने और देश की प्रतिष्ठा को मजबूत करने की शुभकामनाएं दीं.

नीतीश को 25 लाख रुपए देने का ऐलान

आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के अध्यक्ष एमपी केसिनेनी शिवनाथ ने क्रिकेटर नीतीश को एसीए की ओर से 25 लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की. नीतीश को बधाई देते हुए शिवनाथ ने कहा कि सीएम जल्द ही उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि अमरावती में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक स्टेडियम बनाया जाएगा और विशाखापत्तनम स्टेडियम को आईपीएल मैच खेलने के लिए तैयार किया जा रहा है. उन्होंने खुलासा किया कि एसीए आंध्र प्रदेश के लिए एक आईपीएल टीम बनाने की भी योजना बना रहा है.

21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी का ऑस्ट्रेलिया में जलवा

मेलबर्न टेस्ट में एपी के नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक जड़कर धमाल मचा दिया. जब भारतीय टीम 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, तब 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश ने अपने कमाल के संघर्ष से टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. इस दौरान उन्होंने 171 गेंदों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक जड़ा. स्टेडियम में खुद नीतीश कुमार रेड्डी का शतक देखकर उनके पिता भावुक हो गए.

मेलबर्न टेस्ट में नीतीश का रिकॉर्ड

मेलबर्न टेस्ट में नीतीश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 285 गेंदों का सामना किया और 127 रनों की साझेदारी की. इसके साथ नीतीश कुमार रेड्डी ने 8वें नंबर पर आकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस लिस्ट में अब तक जहां अनिल कुंबले एडिलेड में 87 रन पहले स्थान पर थे, वहीं हाल ही में नीतीश कुमार रेड्डी ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर