Explore

Search

October 15, 2025 10:30 am

नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे, बीजेपी का खुला ऐलान…….’लालू यादव अराजकता के प्रतीक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बिहार पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ एनडीए नेताओं के साथ बैठक की. इस मीटिंग में सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहे. शिवराज सिंह की इस मीटिंग में मुख्य तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल की बिहार यात्रा को लेकर केंद्रित रही. इस बैठक में भाजपा नेताओं के साथ ही जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा और लोजपाआर के राजू तिवारी शामिल रहे. मीटिंग के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा और फिर दोहराया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे.

इन ड्रिंक्स के सेवन से क्लियर होगी स्किन…….’बार-बार पिंपल्स निकल आना खराब गट हेल्थ हो सकती है वजह……

सम्राट चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बातचीत हुई है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा ऐतिहासिक होगा. प्रधानमंत्री मोदी बिहार और मिथिला पर विशेष फोकस कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा सहयोग है. लगभग 40 हजार करोड़ रूपये PSU से हम लोगों MOU किया और इसे बिहार के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और नौकरी भी मिलेगी.

नीतीश कुमार हमारे नेता-सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 5 सालों में 50 लाख से अधिक लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम किया है. मैं मानता हूं कि मूलभूत सुविधाएं पहुंचने में समय लगेगा. आगे का भविष्य और बिहार बनाना है 2030 में कैसा विकसित बिहार बनेगा इसकी कल्पना भाजपा और एनडीए कर रही है, इसीलिए इनको वोट देना चाहिए और नीतीश कुमार के नेतृत्व को वोट देना चाहिए. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता है और आगे भी रहेंगे.

लालू यादव अराजकता के प्रतीक-सम्राट चौधरी

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव किसी भी मुद्दे पर हमसे बहस कर लें. लालू जी के राज में बिहार को क्या मिला? मेडिकल कॉलेज नहीं थे, स्कूल नहीं थे और यूनिवर्सिटी नहीं थी, लेकिन आज आप देख लीजिए स्थिति क्या है. आज हम 33 मेडिकल कॉलेज पर काम कर रहे हैं. लालू यादव अराजकता के प्रतीक हैं इसीलिए मैं कहता हूं कि लालू जी को वोट नहीं देना चाहिए और एनडीए को वोट दीजिए.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर