Explore

Search

October 15, 2025 3:54 am

Nitish Cabinet Exapansion: BJP ने ली लीड, JDU रह गयी पीछे……..’21-13-1-1 के फॉर्मूले पर सेट हुई नीतीश कैबिनेट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है. नीतीश कैबिनेट के विस्तार के साथ ही बिहार सरकार में अब कुछ 36 मंत्री बन गए हैं और इसी के साथ बिहार कैबिनेट में मंत्रियों का कोटा भी फुल हो गया है. बुधवार को बीजेपी कोटे के साथ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं इससे पहले बीजेपी कोटे के एक मंत्री दिलीप जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इसी के साथ बिहार कैबिनेट में बीजेपी की हिस्सेदारी पहले के मुक़ाबले में काफी अधिक को गयी. बिहार कैबिनेट में अब बीजेपी कोटे से कुल 21 मंत्री हो गए हैं.

वहीं इससे पहले बिहार कैबिनेट 15-13-1-1 के फॉर्मूले पर चल रहा था, जिसमें से 15 मंत्री बीजेपी कोटे से थे, वहीं 13 मंत्री JDU कोटे से, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से 1 और निर्दलीय कोटे से भी एक मंत्री नीतीश कैबिनेट में शामिल हैं. हालांकि अब बिहार में नए फॉर्मूले के साथ कैबिनेट का विस्तार हो गया है. दरअसल अब नीतीश कैबिनेट का विस्तार 21-13-1-1 के फॉर्मूले पर किया गया. यानि कि अब बीजेपी कोटे से नीतीश कैबिनेट में कुल 21 मंत्री हो गए हैं. वहीं जेडीयू कोटे से 13, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक और निर्दलीय कोटे से बी एक मंत्री हैं. इसी के साथ ही बिहार में नीतीश कैबिनेट का 36 पदों का कोटा पहली बार पूरी तरह से भर गया है.

राज्यसभा जाएंगे केजरीवाल……’अंडरकवर CM बनकर पंजाब को करेंगे कंट्रोल, बीजेपी-कांग्रेस का दावा……

जानें कब कितने मंत्री

बता दें, नीतीश कुमार के कार्यकाल में कभी भी कैबिनेट पूरी तरह से नहीं भरी गई थी  2005 में जबसे नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है, तबसे अब तक कभी भी 36 मंत्री नहीं बने थे. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खास रणनीति के तहत कुछ मंत्री पद खाली रखते थे ताकि उसका इस्तेमाल खास मौके पर किया जा सके. बता दें, नीतीश कैबिनेट में 2010 में 30, 2015 में 29 और 2020 में भी 30 मंत्री बनाए गए थे. वहीं जब 2022 में महागठबंधन की सरकार थी तब भी 31 मंत्री ही बनाए गए थे. यानि 36 मंत्रियों का कोटा फुल नहीं हुआ था.

BJP ने ले ली बड़ी लीड

अब कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी कोटे के मंत्रियों की संख्या जदयू के मंत्रियों की संख्या से डेढ़ गुना हो गयी है. ऐसे में अब बिहार में एक बार फिर से नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के मंत्रियों की हिस्सेदारी अधिक होगी. इसका बिहार की राजनीति में कितना असर होगा यह तो आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन फिलहाल तो बीजेपी मंत्री पद के मामले जेडीयू से काफी आगे निकल गयी है. हालांकि बड़ी बात यह है कि बिहार मंत्रिमंडल के मुखिया अभी भी नीतीश कुमार ही हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर