मेजर क्रिकेट लीग (MLC) 2025 में शनिवार 12 जुलाई को कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसका किसी को विश्वास नहीं होगा. इस लीग में 10 में से केवल तीन मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच गई है, जबकि 10 में से 7 मैच जीतने वाली टेक्सास सुपर किंग्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम इस लीग से बाहर हो गई हैं. डलास के मैदान में खेले गए क्वालिफायर-2 मुकाबले में निकोलस पूरन की टीम MI न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है.
जहां उसका मुकाबला वॉशिंगटन फ्रीडम से 14 जुलाई को होगा. इस मैच के दौरान कप्तान पूरन ने एक ऐसा छक्का लगाया, जो मैदान के बाहर चली गई. पूरन के अलावा काइरन पोलार्ड ने भी शानदार पारी खेली.
मैदान के बाहर भेजी गेंद
टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से दिए गए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन और काइरन पोलार्ड ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. पूरन ने 36 में 144.44 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का मारा जो मैदान के बाहर ही चली गई. ये छक्का 102 मीटर का था.
पूरन ने MI न्यूयॉर्क के पारी के 16वें ओवर की एक गेंद पर ये कारनामा किया. इसके बाद गेंदबाजी कर रहे मार्कस स्टॉयनिस सहम गए. MI न्यूयॉर्क ने 6 गेंद शेष रहते इस मैच 7 विकेट से मैच जीतकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली. पूरन के अलावा पोलार्ड ने 22 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 47 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच खेला गया.
अकील हुसैन की पारी हुई बेकार
क्वालिफायर-2 में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत खराब हुई और सलामी बल्लेबाज समित पटेल केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. एक समय टेक्सास के 5 विकेट केवल 85 रन पर गिर गए थे. इसके बाद अकील हुसैन और डेवोन फरेरा ने टीम को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
अकील हुसैन ने 32 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली. फरेरा ने 20 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 32 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 42 गेंदों में 7 चौके और 1 छ्क्का की मदद से सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. न्यूयॉर्क की ओर से ट्रिस्टन लुस ने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. रुशिल उगरकर ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
