हर महीने में 30 या 31 तारीख आती है. फिर नया महीना स्टार्ट हो जाता है. इस महीने भी यही होगा. 31 जुलाई में महज दो दिन बाकी हैं. इसके बाद 1 अगस्त आएगा. मगर ये वाला 1 अगस्त थोड़ा अलग होने वाला है.
क्योंकि इस वाले 1 अगस्त 2025 से UPI में कई बड़े बदलाव (New UPI Rules from 1 August) होने वाले हैं. हालांकि इनके बारे में पहले बात हो चुकी है मगर एक बार फिर जान लीजिए. क्या हुआ, कोई स्टोरी का मीटर नहीं बिठा रहे. अगर ऐसा कुछ आपके मन में आ रहा तो जनाब ये UPI है. यहां सब फटाफाटी होता है.
घर पर ऐसे बनाएं लाइटवेट मॉइस्चराइजर……’मानसून में स्किन नहीं होगी चिपचिपी……
ऑटोपे मैनडेट्स की लिमिट और प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं आएगा. माने आप कितनी भी सर्विसेस को ऐसा करने के लिए अपने अकाउंट का एक्सेस दे सकते हैं मगर इसके पेमेंट में अब बदलाव होगा.
अब पीक आवर्स यानी सुबह 10 से दोपहर 1 और शाम 5 से रात 9:30 के बीच में आपके अकाउंट से पैसा नहीं कटेगा. ये पेमेंट्स सिर्फ नॉन-पीक ऑवर्स में ही प्रोसेस होंगे. मतलब ऑटो-पे ट्रांजैक्शंस, जैसे नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, ऐप सब्सक्रिप्शन या EMI का पैसा पीक आवर्स में नहीं कटेगा.
