Explore

Search

December 25, 2025 4:53 am

फ्रांस में नए तरह का आतंक: 50 तो एक ही शहर में! भीड़ में महिलाओं को चुभाई जा रही सिरिंज, 145 केस से हड़कंप……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
France Syringe Horror: फ्रांस में स्ट्रीट म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान 145 लोगों को सीरिंज चुभोने की रिपोर्ट के बाद 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. पेरिस में ऐसे 13 मामले आए हैं, जिसमें 15 वर्षीय लड़की और 18 वर्षीय पुरुष घायल हुए.

पेरिस. फ्रांस की पुलिस ने इस वीकेंड देश के सालाना स्ट्रीट म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान 145 लोगों को सीरिंज चुभोए जाने की रिपोर्ट के बाद 371 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. शनिवार शाम को फ़ेते डे ला म्यूज़िक के लिए लाखों लोग पूरे फ्रांस में सड़कों पर उतरे. अधिकारियों ने कहा कि पेरिस में इससे पहले इतनी भीड़ कभी नहीं देखी गई थी. फ़ेमिनिस्ट इन्फ़्लुएंसर अब्रेज सोउर ने फ़ेस्टिवल से पहले ऑनलाइन चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर महिलाओं को सिरिंज से निशाना बनाने के लिए कॉल किए गए थे.

हालांकि, यह निश्चित नहीं था कि इस तरह के पोस्ट कहां से और किसके द्वारा किए गए होंगे. आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि देश भर में 145 पीड़ितों ने आउटडोर म्यूजिक प्रोग्राम्स के दौरान सुइयों से चुभने की घटना रिपोर्ट की थी. पेरिस पुलिस ने राजधानी में ऐसे 13 मामलों की सूचना दी. अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि क्या ये रोहिप्नोल या जीएचबी जैसी डेट-रेप दवाओं के साथ तथाकथित सुई लगाने के मामले थे, जिसका इस्तेमाल हमलावर पीड़ितों को भ्रमित या बेहोश करने और यौन हमले के लिए कमज़ोर बनाने के लिए करते थे. मंत्रालय ने कहा, “कुछ पीड़ितों को विष विज्ञान संबंधी परीक्षणों के लिए अस्पताल ले जाया गया.”
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर