Explore

Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 10:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

New Rules: बैंक ने किया नियमों में बदलाव………’ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा महंगा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पहले से महंगा हो जाएगा। भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव 15 नवंबर 2024 से लागू हो चुके हैं। इन नियमों में रिवॉर्ड कैप, ट्रांजैक्शन फीस, लाउंज एक्सेस और एक्स्ट्रा चार्ज शामिल हैं।

Bigg Boss 18: अब कौन होगा बिग बॉस के घर से बाहर…….’इन 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार……

ICICI ने अपने क्रेडिट कार्ड बदलाव

रिवॉर्ड्स पर लिमिट

यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट:

एंट्री-लेवल और मिड-रेंज कार्ड: ₹40,000 मंथली।

प्रीमियम कार्ड: ₹80,000 मंथली।

ग्रॉसरी खर्च:

एंट्री-लेवल कार्ड: ₹20,000 मंथली।

प्रीमियम कार्ड: ₹40,000 मंथली।

फ्यूल खर्च:

सामान्य लिमिट: ₹50,000 मंथली।

एमरेल्ड मास्टरकार्ड होल्डर्स के लिए लिमिट ₹1 लाख मंथली।

नए ट्रांजैक्शन चार्ज

1% चार्ज लागू होगा:

थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म्स पर एजुकेशन पेमेंट।

₹50,000 से अधिक के यूटिलिटी पेमेंट।

₹10,000 से अधिक के फ्यूल पेमेंट।

माइलस्टोन फायदे से बाहर किए गए पेमेंट

अब पेमेंट माइलस्टोन फायदे या चार्ज माफी के लिए योग्य नहीं होंगे:

रेंटल पेमेंट।

सरकारी लेन-देन।

शिक्षा पेमेंट।

संशोधित चार्ज संरचना

सप्लीमेंट्री कार्ड चार्ज: ₹199।

लेट पेमेंट चार्जेज:

₹500 तक के बकाया पर: ₹100।

₹50,000 से अधिक बकाया पर: ₹1,300।

लाउंज एक्सेस और सदस्यता में बदलाव

कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस:

पिछली तिमाही में ₹75,000 खर्च करने की न्यूनतम आवश्यकता।

स्पा सर्विस:

ड्रीमफोक्स सदस्यता के तहत अब उपलब्ध नहीं होगी।

एमराल्ड कार्डधारक:

सालाना चार्ज माफी के लिए खर्च लिमिट ₹12 लाख से घटाकर ₹10 लाख की गई। इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अपने खर्च की योजना और इस्तेमाल पैटर्न की समीक्षा करने की सलाह दी है ताकि अप्रत्याशित चार्ज और लाभ में कटौती से बचा जा सके।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर