Explore

Search

January 7, 2025 8:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

यूपी के इस शहर में लागू होगा नया नियम…….’OYO में अविवाहित कपल की एंट्री बैन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के नए स्टार्टअप OYO ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने चेक-इन रूल्स में बदलाव किया है और कंपनी से जुड़े होटल में इसे लागू करने को कहा है. ओयो के नए नियम के मुताबिक, अनमैरिड कपल अब रूम बुक नहीं कर पाएंगे. होटल बुकिंग कंपनी OYO ने पार्टनर होटलों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया है और इस साल से नए दिशा-निर्देश पेश किए हैं, जिसमें कहा गया है कि अविवाहित जोड़े अब चेक-इन नहीं कर सकते और यह नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ से लागू होगा.

कंपनी ने अपने पार्टनर होटलों से कहा है कि चेक-इन करते समय सभी कपल से उनके रिलेशनशिप के वैलिड प्रमाण मांगे. OYO के पार्टनर होटलों को ऑनलाइन बुकिंग करने पर भी यह नियम लागू होंगे. हालांकि, ओयो ने होटलों को अपने हिसाब से सोशल स्थिती और जरूरत को देखते हुए फैसला लेने का अधिकार भी दिया है. इसका मतलब है कि कंपनी के पार्टनर होटल यह नियम अपने हिसाब से लागू कर सकेंगे.
लोगों ने की थी बैन की अपील

यह नियम अभी फिलहाल मेरठ के ओयो होटलों पर लागू होगा, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अगर यहां से कंपनी को बेहतर फीडबैक मिलता है, तो वह इस नियम को बाकी शहरों में भी लागू करने पर विचार करेगी. ओयो की ओर से कहा गया कि मेरठ के लोगों ने अविवाहित कपल्स को होटल न देने की अपील की थी. इसके अलावा देश भर से कई याचिकाएं भी इस सिलसिले में दाखिल की गईं थी.

OYO की इमेज बदलने का प्रयास

रिपोर्ट में ओयो के हवाले से कहा गया है कि संशोधित नीति ट्रैवल बुकिंग कंपनी की पुरानी धारणाओं को बदलने और खुद को परिवारों, छात्रों और बिजनेस, धार्मिक यात्रियों और अकेले ट्रेवल करने वालों लोगों के लिए सुरक्षित अनुभव प्रदान करने वाले ब्रांड के रूप में पेश करने की पहल का एक हिस्सा है. कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य लंबे समय तक ठहरने और बार-बार बुकिंग को बढ़ावा देना भी है.

सबसे ज्यादा अनमैरिड कपल बुक करते हैं OYO

हाल ही में ट्रेवल पीडिया 2024 की एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें ओयो होटल बुक करने से जुड़ी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ओयो के जरिए अनमैरिड कपल ज्यादा रूम बुक करते हैं और इनमें तेलंगाना के युवाओं सबसे ज्यादा ओयो की सर्विस ली है. इसके बाद देश के कई मेट्रो सिटीज शहरों का नाम भी शामिल है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ओयो के इस फैसले का उसके बिजनेस पर कितना असर पड़ता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर