बस डिपो से जयपुर जाने के लिए एक नई बस शुरू कर दी गई है। यह बस सेवा चार दिन पहले शुरू की गई है, जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। रोजाना 50 से ज्यादा यात्री हिसार से जयपुर तक का सफर करते हैं।
हिसार डिपो के ड्यूटी इंचार्ज सरवन ने बताया कि हाल ही हिसार से जयपुर के लिए नई बस शुरू की गई है। यह बस रोजाना यात्रियों को दोपहर 3.50 बजे लेकर रवाना होगी। 52 सीटर यह बस करीब 7.30 बजे जयपुर पहुंच जाएंगी। इसके बाद वापसी में जयपुर से हिसार के लिए रवाना होगी। इस बस सेवा के लिए 380 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इस रूट पर अभी 11 बसें चल रही है, जिनमें से कुछ बस हरियाणा रोडवेज और कई बसें राजस्थान रोडवेज की है।
अभी तक हिसार से जयपुर रूट पर चल रही इतनी बसें
सुबह- 5.50 बजे- हरियाणा रोडवेज की बस भिवानी के रास्ते से जयपुर जाएगी
सुबह 6.20 बजे- राजस्थान रोडवेज की बस राजगढ़ के रास्ते जयपुर जाएगी।
सुबह 7.50 बजे- राजस्थान रोडवेज की बस राजगढ़ के रास्ते जयपुर जाएगी।
सुबह 9.00 बजे- हरियाणा रोडवेज की बस राजगढ़ के रास्ते जयपुर जाएगी।
सबह 10.00 बजे- हरियाणा रोडवेज की बस भिवानी के रास्ते जयपुर जाएगी।
-सुबह 10.30 बजे- हरियाणा रोडवेज की बस भिवानी के रास्ते जयपुर जाएगी।
-दोपहर 12 बजे- हरियाणा रोडवेज की बस भिवानी के रास्ते जयपुर जाएगी।
– दोपहर एक बजे- हरियाणा रोडवेज की बस भिवानी के रास्ते जयपुर जाएगी।
-दोपहर दो बजे- हरियाणा रोडवेज की बस राजगढ़ के रास्ते जयपुर जाएगी।
-दोपहर तीन बजे -हरियाणा रोडवेज की बस राजगढ़ के रास्ते जयपुर जाएगी।
-रात 9.12 बजे-हरियाणा रोडवेज की बस राजगढ़ के रास्ते जयपुर जाएगी।






