Explore

Search

October 29, 2025 6:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर से भूटान और वियतनाम के लिए नई उड़ानें, 26 अक्टूबर से शुरू होगा विंटर शेड्यूल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 26 अक्टूबर से फ्लाइट्स का नया विंटर शेड्यूल लागू हो रहा है. इस नए शेड्यूल के तहत जयपुर से दो नए अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन शुरू होंगे. अब जयपुर से भूटान के पारो और वियतनाम के हनोई के लिए सीधी फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी. लंबे समय बाद यह एयरपोर्ट से नया अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन जुड़ रहा है. इससे यात्रियों को कम खर्च में इन देशों की यात्रा करने में सुविधा होगी.

Rajasthan Vietnam Tourism Package

Rajasthan Vietnam Tourism Package
भूटान एयरलाइंस की फ्लाइट 13 नवंबर से संचालित होगी. यह सप्ताह में एक दिन, गुरुवार को चलेगी. फ्लाइट B3-722 पारो से दोपहर 12:20 बजे जयपुर आएगी और B3-723 जयपुर से दोपहर 1:30 बजे पारो जाएगी. वहीं वियतनाम एयरलाइंस की फ्लाइट VN-975 हनोई से रात 11:55 बजे जयपुर आएगी और VN-974 जयपुर से रात 1:15 बजे हनोई के लिए रवाना होगी. यह सेवा 17 नवंबर से सप्ताह में तीन दिन, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर