Explore

Search

October 30, 2025 3:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

नई दिल्ली: हर मुलाकात पर मिल रही इतनी रकम…….’ये टेक कंपनी अपने एम्पलाई को दे रही है डेट के लिए पैसे……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली- क्या होगा अगर आपकी कंपनी आपको डेट पर जाने के लिए छुट्टी और पैसे दोनों दे? शेनज़ेन स्थित चीनी टेक कंपनी इंस्टा 360ने अपने कर्मचारियों को डेट पर जाने के लिए नकद पुरस्कार देने की एक अनोखी पहल शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच अच्छे रिश्ते और सामूहिक भावना को बढ़ावा देना है। साथ ही, इससे चीन में घटती जन्म दर को भी सुधारने की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें कि,इंस्टा 360ने एक आंतरिक डेटिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म पर कर्मचारियों को यदि वे किसी बाहरी व्यक्ति का परिचय कराते हैं और वह वैध होता है, तो उन्हें 66युआन (लगभग 770रुपये) का इनाम मिलेगा। अगर यह रिश्ता तीन महीने तक चलता है, तो दोनों को 1,000युआन (करीब 11,650रुपये) का बड़ा पुरस्कार मिलेगा।

Bigg Boss 18: इस हफ्ते खत्म हुआ उसी टीवी स्टार का सफर………‘बिग बॉस’ ने जिसे खुद बताया था टॉप 2 कंटेस्टेंट में से एक…….

इस पहल को लेकर कर्मचारियों में उत्साह देखा जा रहा है। इंस्टा 360के फोरम पर लगभग 500पोस्ट अपलोड हो चुकी हैं। इसके अलावा, सिंगल्स की प्रोफाइल साझा करने के लिए छोटे नकद पुरस्कार भी दिए गए हैं। हालांकि, यह अभियान अभी तीन महीने से भी कम पुराना है, इसलिए अब तक किसी को डेटिंग बोनस नहीं मिला है।

कर्मचारियों की प्रतिक्रियाएं

कर्मचारियों और आम जनता की प्रतिक्रियाएं मिश्रित रही हैं। कुछ कर्मचारियों ने मजाक में कहा, “मेरी कंपनी मेरी मां से ज़्यादा उत्सुक है,” जबकि कुछ ने सवाल उठाया, “क्या कंपनी के पास कोई भर्ती योजना है?” सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने सुझाव दिया कि इस तरह के प्रोत्साहन कार्यक्रमों को सरकार को भी लागू करना चाहिए।

कुल मिलाकर, इंस्टा 360 का यह कदम अपने कर्मचारियों के व्यक्तिगत जीवन को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है, और यह भविष्य में और चर्चाओं का कारण बन सकता है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर