दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत का मामला संसद में भी गूंजा. संसद में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने सदन के सामने इस मामले को रखा और इस हृदय विदारक घटना करार दिया. हालांकि, लोकसभा में बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही की वजह से छात्रों की जान गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की आपराधिक कार्यवाही की वजह से इन बच्चों ने जान गंवा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि एक दशक से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता का सुख भोग रही है. लेकिन दिल्लीवासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही है.
बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल सरकार को घेरा
आप सरकार पर निशाना साधते हुए बांसुरी ने कहा कि यह दिल्ली सरकार की गलती है. आम आदमी पार्टी के पार्षद और अधिकारी उस इलाके के इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. पिछले 2 साल से एमसीडी दिल्ली सरकार के नियंत्रण में है. पिछले दो सालों से नगर निगम यानी एमसीडी भी दिल्ली सरकार के नियंत्रण में है. दिल्ली जल बोर्ड, ड्रेनेज की सफाई भी दिल्ली सरकार के नियंत्रण में है. मगर इन्होंने न अपग्रेडेशन किया है और न ही नालों की सफाई करवाई. 22 जुलाई और 24 जुलाई दो दिन से लगातार वहां के स्थानीय लोग पार्षद और विधायक से अनुरोध कर रहे थे, मगर किसी ने नहीं सुनी. कोई एक्शन नहीं लिया. मेरा गृह मंत्रालय से निवेदन है कि एक जांच कमेटी बिठाई जाए. जहां दिल्ली सरकार प्रचार, प्रसार और भ्रष्टाचार में लिप्त है, इस पर एक एंक्वायरी बिठाई जाए कि दिल्ली के नालों की सफाई क्यों नहीं हुई, दिल्ली जलबोर्ड चरमराती अवस्था में क्यों है.
शशि थरूर ने क्या कहा
वहीं, संसद में दिल्ली ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘यह निःसंदेह शर्मनाक है. इन युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं और उनके परिवारों की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. यह देश और उसके भविष्य के लिए बेहद दुखद है. जबकि मुआवजा जरूरी है, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ऐसी त्रासदियों को फिर से होने से रोका जाए ताकि आगे की पीड़ा से बचा जा सके.’
अखिलेश और पप्पू ने क्या कहा?
वहीं, ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, ‘यह गंभीर समस्या है. तीन छात्रों की मौत की घटना दर्दनाक है. आखिरकार प्लानिंग की जिम्मेदारी तो अधिकारियों की है. हम तो यूपी से देख रहे हैं, जहां अवैध कुछ होता है तो बुलडोज़र चलता है. क्या दिल्ली सरकार इस पर बुलडोज़र चलाएगी?’ इसके अलावा, पप्पू यादव ने तान्या की मौत पर कहा कि कोचिंग में सुरक्षा की व्यवस्था का न होना, मानक न होना…इन वजहों से ही यह हादसा हुआ है.
