Elon Musk Networth: एलन मस्क की नेटवर्थ में पिछले कुछ वक्त में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त मस्क की कुल नेटवर्थ 486 अरब डॉलर तक पहुंच गई है और जल्द ही वह 500 अरब डॉलर का आंकड़ा टच कर सकते हैं जिससे वह अब सिर्फ 14 अरब डॉलर दूर हैं। कहा जा रहा है कि मस्क की संपत्ति में ये तेजी उनकी कंपनियों की बढ़ती वैल्यू और प्रॉफिटेबल वेंचर्स के कारण आई है। आइए आज हम आपको विस्तार से बताते हैं कि मस्क की इतनी कमाई कहां से और कैसे हो रही है.
Tesla
रिपोर्ट के अनुसार, मस्क की कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा टेस्ला से आता है और 13 परसेंट हिस्सेदारी के साथ, मस्क कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। 2018 के कंपनसेशन पैकेज से उन्हें 304 मिलियन स्टॉक ऑप्शन्स मिले हैं, जो उनकी नेटवर्थ में बड़ा कंट्रीब्यूशन करते हैं। बता दें कि टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर बैटरी की लोकप्रियता से कंपनी की वैल्यू लगातार बढ़ रही है।
SpaceX
दिसंबर 2024 में स्पेसएक्स की वैल्यू 350 अरब डॉलर आंकी गई थी। मस्क के पास कंपनी में 42 परसेंट इक्विटी है, जो उनकी नेटवर्थ को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है।बता दें कि ये कंपनी नासा के लिए रॉकेट तैयार करती है और स्पेस स्टेशन तक सप्लाई करती है।
X Corp
मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में अप्रैल 2022 में ट्विटर को खरीदा था और इसे X Corp में रीब्रांड किया था। अब मस्क के पास X Corp में 79 परसेंट इक्विटी है। बता दें कि X को लेकर मस्क के कई नए प्लान हैं, जो कंपनी की वैल्यू को फ्यूचर में और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
अन्य कंपनियां
एलन मस्क की नेटवर्थ में न्यूरालिंक और बोरिंग कंपनी जैसे उनके प्रोजेक्ट्स भी उनकी नेटवर्थ में बड़ा योगदान कर रहे हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि न्यूरालिंक ब्रेन-चिप टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जबकि बोरिंग कंपनी अंडरग्राउंड ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार कर रही है।