Explore

Search

November 14, 2025 6:05 am

हाथ पर हथकड़ी की टेंशन छोड़ जाएंगे न्यूयॉर्क……’नेतन्याहू ने ममदानी की धमकी का बनाया मजाक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

न्यूयार्क से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी इस समय में सुर्खियों में बने हुए हैं. नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा के दौरान भी उनका नाम लिया गया है, इजराइली पीएम से एक मीडिया कर्मी ने सवाल किया कि क्या वह ममदानी की ओर से गिरफ्तार करने की धमकी के बाद भी न्यूयॉर्क जाएंगे.

जानें एक्सपर्ट्स की राय……’आज के दौर में खूबसूरती क्यों है जरूरी…….

नेतन्याहू ने ममदानी की धमकी को मजाक में लिया है और कहा है कि वह अभी भी न्यूयॉर्क शहर की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. जबकि शहर के मेयर पद के उम्मीदवार नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट का हवाला देते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का वचन दे चुके हैं. नेतन्याहू ने साफ किया कि वह उनकी धमकी को सीरियस नहीं ले रहे हैं.

ममदानी की धमकी से चिंतित नहीं

जब नेतन्याहू से ये पूछा गया कि क्या वह ममदानी की प्रतिज्ञा से चिंतित हैं, नेतन्याहू ने कहा कि वह इससे चिंतित नहीं हैं. नेतन्याहू के बोलने के बीच में ही ट्रंप ने कहा, “मैं उसे बाहर निकालूंगा.” इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा, “दुनिया में पागलपन बहुत है, लेकिन मुझे लगता है कि यह कभी खत्म नहीं होगा. यह भयावह है और कई मायनों में मूर्खतापूर्ण है क्योंकि यह गंभीर नहीं है.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अगले साल न्यूयॉर्क आएंगे, तो नेतन्याहू ने कहा, “मैं ट्रंप के साथ आऊंगा.” हालांकि, वे शायद जल्दी ही आएंगे, क्योंकि वे आमतौर पर सितंबर में संयुक्त राष्ट्र की बड़ी सालाना बैठक में बोलते हैं. नेतन्याहू ने इस बात पर भी जोर दिया कि ममदानी ने डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की है, लेकिन आम चुनाव नवंबर तक नहीं होंगे.

ट्रंंप का ममदानी को लेकर रुख

ट्रंप पहले से ममदानी के विरोध में रहे हैं. उन्होंने ममदानी को ‘कम्युनिस्ट’ कहा है. ममदानी जियोनी विचारधारा के सख्त खिलाफ हैं और फिलिस्तीनी अधिकारों की वकालत करते हैं. ट्रंप ने कहा कि अगर वह न्यूयॉर्क के मेयर बन भी जाते हैं, तब उनको व्हाइट हाउस की जरूरत होगी, उन्हें व्हाइट हाउस के जरिए पैसे की ज़रूरत है. ट्रंप ने आगे कहा, “उन्हें अच्छा व्यवहार करना चाहिए… नहीं तो उन्हें बड़ी समस्याएं होने वाली हैं.”

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर