गाजा पट्टी में इजराइल अब आखिरी और निर्णायक चाल चलने की तैयारी में है. हमास को पूरी तरह कुचलने और गाजा पर पूर्ण सैन्य नियंत्रण की रणनीति पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आगे बढ़ते दिख रहे हैं. दो महीने से रुकी युद्धविराम की बातचीतों के बीच इजराइली सेना (IDF) ने एक नया ऑपरेशन प्लान पेश किया है.
जिसमें गाजा के उत्तरी और मध्य हिस्सों में सैन्य दबाव बढ़ाने, नागरिकों को निकालने और हजारों रिजर्व सैनिकों को दोबारा तैनात करने की बात है. हालात साफ इशारा कर रहे हैं कि अब इजराइल गाजा पर पूरी तरह कब्ज़ा जमाने की ओर बढ़ रहा है और नेतन्याहू का यह सबसे बड़ा राजनीतिक और सैन्य दांव हो सकता है.
रिजर्व सैनिकों की वापसी, बड़ी कार्रवाई का संकेत
शनिवार को इजराइली सेना ने एलान किया कि वह हजारों रिजर्व सैनिकों को वापस बुला रही है. सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर ने शुक्रवार को एक नया प्लान पेश किया, जिसमें हमास पर दबाव बढ़ाकर गाजा में अपना ऑपरेशन फैलाने की बात कही गई. इस प्लान के तहत इजराइली सेना उत्तरी और मध्य गाजा से नागरिकों को निकालने के बाद वहां अपनी सैन्य कार्रवाई तेज करेगी. ठीक वैसे ही जैसे रफा में ऑपरेशन से पहले किया गया था.
Skin Care: जानें इस्तेमाल का तरीका……..’एलोवेरा से करें सेंसिटिव स्किन की केयर…..
कतर पर भी बरसे नेतन्याहू
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कतर को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कतर को तय करना होदा कि वो सभ्यता के साथ है या हमास की बर्बरता के साथ. नेतन्याहू ने आरोप लगाया है कि कतर दोनों तरफ की बात कर रहा है और स्पष्ट रूख नहीं दिखा रहा है. इसके जवाब में कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने नेतन्याहू की बातों को ‘भड़काऊ’ और ‘राजनीतिक व नैतिक ज़िम्मेदारी से परे’ बताया.
बंदियों के परिवारों की चिंता बढ़ी
IDF के नए प्लान और ऑपरेशन विस्तार की खबर से उन परिवारों की चिंता और बढ़ गई है जिनके परिजन अब भी हमास की कैद में हैं. Hostages and Missing Families Forum ने एक इमरजेंसी अपील में कहा है कि लड़ाई बढ़ी तो बंधकों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी. गाजा में हमास के पास अभी भी 59 से ज्यादा इजराइली बंधक हैं.हमें याद रखना चाहिए कि गाजा में अब तक 50,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. ये युद्ध अक्टूबर 2023 में तब शुरू हुआ था जब हमास ने इजराइल पर बड़ा हमला किया था. इसके जवाब में इजराइल ने गाजा में बड़ा सैन्य ऑपरेशन शुरू किया, जो अब तक जारी है.
