Explore

Search

October 15, 2025 10:27 pm

डोनाल्ड ट्रंप से कौन सी डील करने पहुंचे……’गाजा में नरसंहार के बीच अमेरिका में नेतन्याहू……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

18 मार्च को युद्धविराम हटने के बाद से इजरायली सेना का गाजा पर कहर जारी है। इजरायल ने गाजा की धरती बेकसूर महिलाओं और बच्चों के खून से लाल कर रहा है। रविवार को हुए ताज़ा हवाई हमलों में कम से कम 32 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ख़ान यूनुस में एक टेंट और घर को निशाना बनाकर किए गए हमलों में एक ही परिवार के 15 लोगों की जान चली गई। गाजा पर भीषण रक्तपात के बीच नेतन्याहू आज डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं।

यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप अपनी इच्छा जता चुके हैं कि गाजा को बिना फिलिस्तीनियों के ही समृद्ध किया जा सकता है। उधर, नेतन्याहू ने ट्रंप के इस सपने को पूरा करने के लिए अपने यहां स्पेशल कैबिनेट का गठन किया है, जिसका काम सिर्फ गाजा पर फोकस करना होगा। जानकार मान रहे हैं कि नेतन्याहू अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ पर राहत पाने के लिए गाजा का सहारा ले सकते हैं।

Health Tips: खाली पेट इन फलों को खाने से बचें, नहीं तो बिगड़ सकती है सेहत!

यह मुलाकात गाज़ा में युद्धविराम, अमेरिका द्वारा इज़रायल पर लगाए गए टैरिफ और ईरान से बढ़ते तनाव के संदर्भ में बेहद अहम मानी जा रही है।

टैरिफ पर राहत चाह रहे नेतन्याहू

ट्रंप द्वारा हाल ही में घोषित किए गए व्यापक आयात शुल्कों के तहत इज़रायल से आने वाले सामानों पर भी 17 प्रतिशत का भारी टैक्स लगाया गया है। नेतन्याहू इस टैक्स से राहत पाने की कोशिश में हैं। वॉशिंगटन रवाना होने से पहले हंगरी में नेतन्याहू ने कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाला पहला विदेशी नेता हूं। यह मुलाकात अमेरिका-इज़रायल के खास रिश्तों का प्रतीक है।”

गाजा में भीषण रक्तपात

गाज़ा से रविवार को इज़रायल की ओर करीब 10 रॉकेट दागे गए, जिनमें से पांच को इंटरसेप्ट कर लिया गया। जवाबी कार्रवाई में इज़रायली सेना ने रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया। नेतन्याहू की ट्रंप से यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब गाज़ा की जमीन बेगुनाहों के खून से लाल हो चुकी है और अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नेतन्याहू अमेरिका से टैरिफ में छूट पाने की कोशिश करेंगे, जिससे उनके देश की अर्थव्यवस्था को राहत मिल सके और अमेरिकी कांग्रेस के रिपब्लिकन वर्ग को भी संतुष्ट किया जा सके। इस बीच, गाज़ा में हालात दिन-ब-दिन और बिगड़ते जा रहे हैं। खाद्य सामग्री, ईंधन और ज़रूरी सामानों की आपूर्ति एक महीने से रुकी हुई है, और आम जनता भीषण मानवीय संकट से जूझ रही है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर