इंग्लैंड के खिलाफ कैनिंग्टन ओवल टेस्ट में भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 118 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और दो छक्के लगाए.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने मैच के दौरान रोहित शर्मा के साथ हुई बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया. रोहित शर्मा की बात की जाए तो वो टीम इंडिया को चीयर करने के लिए कैनिंग्टन ओवल स्टेडियम पहुंचे हुए थे. खेल के तीसरे दिन उन्हें खिलाड़ियों से भी बातचीत करते हुए देखा गया.
रोहित शर्मा की सलाह काम आई
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यशस्वी जायसवाल कह रहे हैं, विकेट मुझे थोड़ा मुश्किल लग रहा था क्योंकि वहां पर गेंद का मूवमेंट हो रहा था. रोहित भाई की बात की जाए तो मैंने उन्हें देखा और हेलो बोला. उन्होंने मुझे यही मैसेज दिया कि खेलते रहना. तो वो बस यही था.
रोहित शर्मा की बात की जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है जिसकी वजह से शुभमन गिल को उनकी जगह कप्तान बनाया गया. सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने भी इस सीरीज के शुरू होने से पहले ये फैसला लिया. गिल की बात की जाए तो उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच जीता है. वहीं इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है.
यशस्वी जायसवाल का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन
इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने पांच मैच में 41.10 के औसत से 411 रन बनाए हैं. उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक हैं. टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में बराबरी करनी है तो उन्हें पांचवा टेस्ट जीतना जरूरी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं और उन्हें 324 रन की और जरूरत है.
