Explore

Search

November 13, 2025 2:14 pm

NEET UG 2024 Topper: पूरे 720 अंकों के साथ हासिल की; मुंबई में बेकरी वर्कर की बेटी ने किया बड़ा कारनामा….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार, 4 जून को लोक सभा चुनाव के नतीजों के बीच ही अखिल भारतीय स्तर पर पंजीकृत 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 के नतीजों की भी घोषणा की। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए 23 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 13 लाख से अधिक से उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया। सफल उम्मीदवारों में देश भर से कुल 67 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें निर्धारित अधिकतम 720 अंकों में से पूरे 720 अंक प्राप्त हुए हैं। इनमें से 7 छात्र-छात्राएं अकेले महाराष्ट्र से हैं। इन्हीं में से एक हैं मुंबई की अमीना आरिफ कड़ीवाला (रोल नंबर 3110110328), जिन्होंने 99.9971285 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक वन (AIR 1) हासिल की।

आध्यात्मिक व नैतिक गुणों के उत्थान से होगा समाज का कल्याण,दस दिवसीय शिविर में युवाओं ने सीखा जीवन का उद्देश्य

NEET UG 2024 Topper Success Story: ऐसे की तैयारी

इस बार की NEET UG 2024 परीक्षा में महाराष्ट्र से कुल 2,75,457 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, इनमें से 1,42,665 उम्मीदवारों को सफल घोषित किए गया है। इन्हीं में से AIR 1 हासिल करने वाली अमीना आरिफ मुंबई के जोगेश्वरी की रहने वाली हैं और इनके पिता यहीं पर एक बेकरी में काम करते हैं।

पनी सफलता के बारे में अमीना ने कहा कि उनकी NEET परीक्षा में बैठने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक अटेम्प्ट दिया था, जिसमें उन्हें अच्छे अंक नहीं मिले थे। इसके बाद उन्होंने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन के अनुसार प्राइवेट ट्यूशन ज्वाइन किया और कड़ी मेहनत के चलते उन्होंने NEET UG 2024 में 720 में से पूरे 720 अंक अर्जित किए।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर