Explore

Search

October 14, 2025 10:52 pm

NEET EXAM 2025: कटऑफ गिरने की संभावना……’अब तक का सबसे टफ पेपर’ नीट एग्जाम को लेकर एक्सपर्ट की राय……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नीट यूजी एग्जाम आयोजित हो चुकी है. इस परीक्षा में 22.7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 20.8 लाख अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया. नीट यूजी अभ्यर्थियों के अनुसार, इस बार का पेपर टफ रहा. सीकर की गुरुकृपा कोचिंग में तैयारी करने वाली कनिष्का ने Local 18 को बताया कि इस बार के पेपर में घूमा फिराकर सवाल किए गए थे.

ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार का पेपर नीट एग्जाम के इतिहास में ये सबसे टफ पेपर माना है. ऐसे में इस बार एग्जाम में स्टूडेंट्स के लिए हाई स्कोर हासिल करना कठिन रहेगा. एजुकेशन एक्सपर्ट सीताराम सोन्दलीया ने बताया कि इस बार परीक्षा में कोविड के पहले का पेपर पैटर्न लागू किया गया है. ऐसे में कट ऑफ गिरने की संभावना है.

एक्सपर्ट से जानें: हार्ट के मरीजों को गर्मियों में किस समय सैर पर जाना चाहिए…….

फिजिक्स के सवाल उलझाने वाले

एग्जाम के बाद हमने जब स्टूडेंट से बात की, तो उन्होंने बताया कि फिजिक्स के सवाल उलझाने वाले थे. कक्षा 11वीं के सिलेबस से 22 और 12वीं के सिलेबस से 23 सवाल पूछे गए. इस साल एक्सपीरिमेंटल स्किल्स से महज एक सवाल पूछा गया. मैकेनिक्स से 15, थर्मल फिजिक्स से 4, एसएचएम वेव्ज से 3, इलेक्ट्रोडाइनेमिक्स से 13, ऑप्टिक्स से 4 और मॉडर्न फिजिक्स एंड इलेक्ट्रोनिक्स से 6 सवाल पूछे गए. 45 सवाल सिंगल करेक्ट पूछे गए और एक प्रश्न में असमंजस की स्थिति है.

कैमेस्ट्री के सवाल भी टफ रहे

स्टूडेंट्स ने बताया कि कैमेस्ट्री के सवाल भी टफ रहे. फिजिकल कैमेस्ट्री से 16, इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से 12 और ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से 17 सवाल आए हैं. कक्षा 11वीं के सिलेबस से 22 और 12वीं कक्षा के सिलेबस से 23 सवाल पूछे गए. कक्षा 11वीं के सिलेबस से फिजिकल कैमेस्ट्री के 9, इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से पांच और ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से आठ सवाल पूछे गए. 12वीं के सिलेबस से फिजिकल कैमेस्ट्री के 7, इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से 7 और ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से 9 सवाल आए और एक सवाल को लेकर स्टूडेंट्स में असमंजस है.

बॉयोलॉजी ने भी उलझाया

स्टूडेंट्स के अनुसार, बायोलॉजी पेपर में 90 सवाल पूछे गए, जो काफी कठिन रहे. इनमें 11वीं कक्षा से 40 और 12वीं कक्षा से 50 सवाल पूछे गए थे. कक्षा 11वीं के सिलेबस से नीट 2024 की तुलना में 10.6 प्रतिशत प्रश्न कम पूछे गए, जबकि कक्षा 12वीं के सिलेबस से नीट 2024 की तुलना में 11.6 प्रतिशत प्रश्न ज्यादा पूछे गए. कुछ प्रश्न एनसीईआरटी के बाहर से भी पूछे गए थे और करीब चार से पांच प्रश्नों को लेकर स्टूडेंट्स में असमंजस की स्थिति है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर