Explore

Search

October 29, 2025 12:58 am

ND vs AUS: हर्षित राणा ने चुप कराए आलोचक, सिडनी वनडे में 4 विकेट लेकर भारत को दिलाई 9 विकेट से जीत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IND vs AUS: हर्षित राणा, वो नाम जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सेलेक्शन का बड़ा मुद्दा रहा. सेलेक्टर्स को इसके लिए काफी आलोचना सहनी पड़ी जबकि राणा की भी खूब खिल्ली उड़ी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में उन्होंने साबित कर दिया कि वह टीम का हिस्सा क्यों हैं. राणा ने मैच के बाद अपने एक विकेट का खुलासा किया जिसमें उन्होंने शुभमन गिल की बात नजरअंदाज कर दी थी. लेकिन जब पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कहा तो हर्षित राणा की मना करने की हिम्मत भी नहीं हुई.

राणा ने झटके चार विकेट

हर्षित राणा ने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट अपने नाम किए. कसी हुई गेंदबाजी के चलते कंगारू टीम बोर्ड पर महज 236 रन टांगने में कामयाब रही. जवाब में रोहित शर्मा की नाबाद 121 रन की पारी और कोहली के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में मुकाबले को अपने नाम किया.

हर्षित राणा ने टाली थी कप्तान गिल की बात

इसी महीने शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया. अब सवाल है कि सिडनी में कौन सी बात राणा ने गिल की टाल दी. जब उनसे मैच में उनका पसंदीदा पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया. राणा ने बताया, ‘जैसे शुभमन ने मुझसे पूछा कि मैं तुम्हें स्लिप दे रहा हूँ और मैंने कहा कि नहीं, मुझे स्लिप की ज़रूरत नहीं है. फिर रोहित भाई कवर में खड़े थे और उन्होंने कहा, ‘अरे, स्लिप ले लो, मुझे जाने दो.’ तो मैंने सोचा, क्यों नहीं भैया, जाओ आपा. फिर मुझे विकेट मिल गया और मैंने कहा, ‘बहुत-बहुत शुक्रिया भैया.’

 

रोहित ने किया था इशारा

यह विकेट 38वें ओवर में आया जब राणा ने एक शॉर्ट-ऑफ-द-लेंथ गेंद फेंकी जिसे ओवेन ने पहली स्लिप में पहुँचाया, जहाँ रोहित ने कैच पूरा किया. आउट होने के बाद, रोहित ने मुस्कुराते हुए राणा की ओर इशारा किया और उन्हें पहले वाले सुझाव की याद दिलाई.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर