गुरुग्राम में उपराष्ट्रपति करेंगे पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित
इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे लोगों का कहना है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।

गुरुग्राम। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आगामी 19 सितम्बर को गुरुग्राम आएंगे। वे यहां दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम में पहुंचने वाले मेहमानों, मीडिया समेत तमाम तैयारियों को बारीकी से व्यवस्थित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे लोगों का कहना है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। हरियाणा में पहली बार पैरालंपिक खिलाड़ियों के लिए विशेष तौर पर सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के शेड्यूल के अनुसार उपराष्ट्रपति सुबह 11 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से दीनबंधु सर छोटू राम के लेख और भाषणों पर आधारित पुस्तक का विमोचन करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: अजब- गजब: इस मंदिर के सामने आते ही अपने आप रुक जाती है ट्रेन!
इस कार्यक्रम के बाद दोपहर ढाई बजे सेक्टर-23ए स्थित नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी में पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों कार्यक्रम स्थलों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इन कार्यक्रमों में पहुंचने वाले मेहमानों, मीडिया व अन्य लोगों का प्रवेश पास या परमिट से ही होगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप