देश में 12 साल से बड़े बच्चों के लिए वैक्सीन कोवोवैक्स अक्टूबर में होगी लॉन्चः अदार पूनावाला

उन्होंने बताया कि देश में हर महीने 13 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ कोविशील्ड के उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है। 

 
देश में 12 साल से बड़े बच्चों के लिए वैक्सीन कोवोवैक्स अक्टूबर में होगी लॉन्चः अदार पूनावाला

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि सीरम की कोवोवैक्स अक्टूबर के पहले हफ्ते तक भारत में लांच होगी। ये वैक्सीन 12 साल से बड़े बच्चों के लिए भारत आएगी।

उन्होंने आगे कहा कि अगले साल की पहली तिमाही में 12 साल से कम आयु के बच्चों के लिए भी वैक्सीन लांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के उत्पादन में फंड की कमी नहीं है और भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट को पूरा सहयोग दे रही है।

यह खबर भी पढ़ें: खबर है चौंकाने वाली..ममता बनर्जी ने सोशलिज्म से रचाई शादी, कम्युनिज्म, लेनिनिज्म और मार्क्सिज्म बने बाराती

उन्होंने बताया कि देश में हर महीने 13 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ कोविशील्ड के उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए अदार पूनावाला ने बताया कि वैक्सीन के उत्पादन में सरकार का पूरा सहयोग दे रही है। वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में कोशिश तेज की जा रही है।

जयपुर में दुकान मात्र 3.5 लाख में टोंक रोड हाईवे पर अधिक जानकारी के लिए कॉल करे 8696666935

From around the web