उज्ज्वला योजना-2 का शुभारंभ : गृहमंत्री अमित शाह 18 सितंबर को जबलपुर में

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 16 सितंबर से ही यहां डटे हुए हैं

 
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 16 सितंबर से ही यहां डटे हुए हैं

जबलपुर। जबलपुर में 18 सितंबर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम नेता आदिवासी सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 16 सितंबर से ही यहां डटे हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री 18 सितंबर को सुबह 11.30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। डुमना से सीधे वह मालगोदाम स्थित शहीद स्थल जाएंगे। वहां आदिवासी राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री का बंदीगृह जाने की संभावना भी है, जहां गिरफ्तारी के बाद चार दिनों तक पिता और पुत्र दोनों को ही अंग्रेजों द्वारा कैदकर रखा गया था।

यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग

जबलपुर में गैरिसन ग्राउंड में आदिवासी सम्मेलन रखा गया है, जहां पर पूरे संभाग से लगभग तीन हजार आदिवासी बन्धु शामिल होने जा रहे हैं, यहां पर जनजातीय समाज जोड़ो अभियान का शुभारंभ गृहमंत्री शाह करेंगे। उक्त अभियान आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा के जन्मदिवस 15 नवंबर तक चलेगा। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना-2 का शुभारंभ भी गृहमंत्री अमित शाह करने जा रहे हैं। इसका मुख्य आयोजन वेटरनरी कॉलेज में रखा गया है। वहीं वे शहीद स्मारक गोलबाजार में बूथ अध्यक्ष स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री मानस भवन, दयोदय और ग्वारीघाट में मां नर्मदा की आरती में भी शामिल हो सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: रामायण के इन अनसुने किस्सों से आप आज तक हैं अनजान, नहीं जानते तो...

उधर, भाजपा ने गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम को देखते हुए महाकौशल क्षेत्र के अतिकमत जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से इस आयोजन में उपस्थित रहने को कहा गया है। प्रशासन मुस्तैद है और उसने चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए 3500 जवान और 83 राजपत्रित अधिकारियों को तैनात किया है। आईजी उमेश जोगा पूरे कार्यक्रम के प्रभारी हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा उनके सहायक हैं। कुल 6 डीआईजी, 14 सेनानी, 16 एआईजी, एसपी, डीएसपी, सीएसपी स्तर के अधिकारी इस पूरे कार्यक्रम के लिए लगाए गए हैं।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web