बांडीपोरा मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की हुई पहचान, हथियार और गोला बारूद बरामद
बांडीपोरा जिले के वाटनिरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराया है।

बांडीपोरा। बांडीपोरा जिले के वाटनिरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों ने भाजपा नेता शेख वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की पिछले साल की आठ जुलाई को हत्या कर दी थी। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। इसलिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान आजाद शाह और आबिद हक्कानी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि आतंकी आबिद लश्कर-ए-तैयबा संगठन का जिला कमांडर था, जबकि आतंकी आजाद भाजपा नेताओं की हत्या में शामिल था। उन्होंने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बांडीपारेा के वाटनिरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। सावधानी के लिए सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों को पूरी तरह से खाली करवा दिया है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप