एसकेएम पांच सितंबर को लखनऊ में आयोजित करेगी पंचायत : टिकैत
टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन तक तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी बातों को मान नहीं लेती।

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वो मिशन उत्तर प्रदेश के लिए तैयार हैं। टिकैत ने टीकरी बॉर्डर पर गुरुवार को संबोधित करते हुए कहा कि वो शुक्रवार को लखनऊ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिशन यूपी के तहत किसान गांव-गांव जा कर भाजपा के बारे में बताएंगे।
टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस राशन की पैकेट को बांट रहे हैं उस पैकेट का अनाज किसानों का है और किसान बीते आठ महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार सुनने को तैयार नहीं है। टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन तक तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी बातों को मान नहीं लेती।
यह खबर भी पढ़ें: सुहागरात के दिन फूलों से ही क्यूं सजाया जाता है बिस्तर?
टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) मिशन यूपी के तहत पांच सितंबर को लखनऊ में पहली पंचायत का आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि यूपी के गांव-गांव में किसान पहुंचकर कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे।
जयपुर में दुकान मात्र 3.5 लाख में टोंक रोड हाईवे पर अधिक जानकारी के लिए कॉल करे 8696666935