मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द कराने फिर कोर्ट जाएंगे शुभेंदु
पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अगले सप्ताह इस मामले से संबंधित याचिका लगाई जा सकती है।

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द कराने के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के कोई आवश्यक कार्रवाई न करने पर शुभेन्दु एक बार फिर कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के बाद महिलाएं भूलकर भी ना पहने ये चीजें, वरना...
पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अगले सप्ताह इस मामले से संबंधित याचिका लगाई जा सकती है। अधिकारी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में गत साढ़े 10 वर्ष में दलबदल विरोधी कानून लागू नहीं किया गया। इसमें सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि स्पीकर को तीन महीने के अंदर निर्णय लेना होगा। तीन महीने से अधिक हो गये हैं, लेकिन मुकुल राय को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया। 23 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई है। अगर उस दिन विधानसभा में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो 24 सितंबर को कोर्ट के संज्ञान में यह मामला लाया जाएगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप