पैरालंपिक में स्वर्ण पदक से प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया: प्रधानमंत्री मोदी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रमोद भगत को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया है।

 
पैरालंपिक में स्वर्ण पदक से प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रमोद भगत को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। वे एक चैंपियन हैं, जिनकी सफलता लाखों लोगों को प्रेरित करेगी। उन्होंने उल्लेखनीय लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया। उन्हें बैडमिंटन में गोल्ड जीतने के लिए बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मनोज सरकार के शानदार प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। बैडमिंटन में प्रतिष्ठित कांस्य पदक स्वदेश लाने के लिए उन्हें बधाई। आने वाले समय के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

यह खबर भी पढ़ें: यहां श्रद्धालु दहकते अंगारो पर चलकर करते हैं माता के दर्शन

उल्लेखनीय है कि प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत है। पैरालंपिक में भारत का यह चौथा स्वर्ण पदक है। वहीं मनोज सरकार ने बैडमिंटर पुरुष एसल एसएल3 में कांस्य पदक जीता है।

यह खबर भी पढ़ें: यहां लोग स्नेक वाइन से लेकर मेंढक और बत्तख को बनाते हैं अपना भोजन

पदक तालिका में 4 स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य सहित कुल 17 पदकों के साथ भारत 25वें पायदान पर है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web