पं बंगाल में चुनाव बाद हिंसा मामले में 20 सितंबर तक के लिए सुनवाई टली
कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई 20 सितंबर को करने का आदेश दिया

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई और एसआईटी जांच के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई 20 सितंबर को करने का आदेश दिया।
यह खबर भी पढ़ें: रामायण के इन अनसुने किस्सों से आप आज तक हैं अनजान, नहीं जानते तो...
सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जांच दल के कई सदस्य सरकार के प्रति पूर्वाग्रह रखते हैं। तब कोर्ट ने सदस्यों के नाम और उस पर आपत्ति बताते हुए हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप