'लासलगांव प्याज' पर जारी किया गया डाक टिकट 

डाक विभाग के लासगांव कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ‘लासलगांव प्याज’ नाम से डाक टिकट जारी किया गया।

 
'लासलगांव प्याज' पर जारी किया गया डाक टिकट 

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव को सम्मान देने के लिए डाक विभाग ने ‘लासलगांव प्याज’ नाम से डाक टिकट जारी किया है। लासलगांव को एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी के रूप में जाना जाता है।

डाक विभाग के लासगांव कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ‘लासलगांव प्याज’ नाम से डाक टिकट जारी किया गया। डाक विभाग की मालेगांव डिवीजन के डाक अधीक्षक नितिन येवला ने बताया कि नासिक जिले की प्रमुख फसलों में प्याज भी शामिल है। भारतीयों के रोजमर्रा के भोजन में नमक के बाद प्याज का ही नंबर आता है। लासलगांव के प्याज की किस्म बेहतरीन होती है। इसके चलते लासलगांव प्याज मंडी के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

यह खबर भी पढ़ें: इस देश में नहीं पाए जाते सांप, रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप

येवला ने बताया कि लासलगांव के प्याज की इस पहचान को संजोने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग की अगुवाई में ‘लासलगाव प्याज’ पर डाक टिकट जारी किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आनेवाले दिनों में डाक टिकट के जरिए लासलगांव का प्याज देश-विदेश तक प्रचारित होगा।

यह खबर भी पढ़ें: यहां फर्श पर सोने से महिलाएं हो जाती हैं प्रेग्नेंट, जानिए चमत्कार का रहस्य

इस अवसर पर कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) और किसान यूनियन से जुडे सभी प्रमुख लोग मौजूद थे। डाक विभाग की इस पहल पर अपनी राय जाहिर करते हुए स्थानीय एपीएमसी की चेयरमैन सुवर्णा जगताप ने कहा कि ‘लासलगांव प्याज’ नाम से जारी टिकट ने इलाके के किसानों में अभिमान जगाया है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने प्याज फसल के साथ-साथ किसानों की मेहनत को गौरवान्वित करने का काम किया है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web