प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा से विश्व का भारत को देखने का नजरिया बदलाः शिवराज
मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को ट्वीट के जरिए कहा, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका की अत्यंत उपयोगी और ऐतिहासिक यात्रा से लौटने पर अभिनंदन करता हूं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा को अत्यंत उपयोगी और ऐतहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत और अमेरिका के रिश्ते न केवल मजबूत हुए, बल्कि विश्व का भारत को देखने को नजरिया भी बदला है।
मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को ट्वीट के जरिए कहा, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका की अत्यंत उपयोगी और ऐतिहासिक यात्रा से लौटने पर अभिनंदन करता हूं। निश्चित रूप से इस दौरे से भारत और अमेरिका के रिश्ते को न केवल मजबूती मिली है, बल्कि विश्व का भारत को देखने का दृष्टिकोण भी बदला है।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लोग भगवान को चढ़ाते हैं घड़ियां, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें हैरान
चौहान ने अगले ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान क्वाड सम्मेलन में यह स्पष्ट कर दिया कि भारत मानवता के विकास एवं सुरक्षा के लिए अपना हरसंभव योगदान देगा। अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने भी एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध लड़ने की बात कही।
यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में एक भी चाय की दुकान नहीं है, दूध बेचना पाप...
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कुशल नेतृत्व से भारत को एक नई दिशा में ले जा रहे प्रधानमंत्री मोदी पर देश को गर्व है। भारत को आज पूरी दुनिया न केवल ध्यान से सुन और देख रही, बल्कि साथ-साथ चलने के लिए भी आतुर है। यह प्रधानमंत्री मोदी के अद्वितीय नेतृत्व के गुणों के कारण संभव हुआ है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप