प्रधानमंत्री ने सर्बानंद सोनोवाल और डॉ एल मुरुगन को राज्यसभा के लिए चुने जाने पर बधाई दी
पीएम ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी सर्बानंद सोनोवाल और डॉ एल मुरुगन को क्रमश: असम और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने पर बधाई दी है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी सर्बानंद सोनोवाल और डॉ एल मुरुगन को क्रमश: असम और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "मेरे मंत्री सहयोगी सर्बानंद सोनोवाल और डॉ एल मुरुगन को क्रमशः असम और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वे संसदीय कार्यवाही को समृद्ध करेंगे और जनता की भलाई के हमारे एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे।"
यह खबर भी पढ़ें: गाय सड़क के बीच में ही क्यों बैठती है? वजह जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और भाजपा को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया है। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सोमवार को असम से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। असम से इस सीट के लिए सोनोवाल एकमात्र उम्मीदवार थे और नाम वापस लेने के आखिरी दिन निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें संसद के उच्च सदन के लिए निर्वाचित घोषित किया। एल मुरुगन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप