पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का भारत ही नहीं विश्व को मिलेगा लाभ: नीतीश

रविवार को सदर प्रखंड के बसबिट्टी गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस वैश्विक आपदा में सम्पूर्ण विश्व को एक सूत्र में लाने का काम किया।

 
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का भारत ही नहीं विश्व को मिलेगा लाभ: नीतीश

सुपौल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा का लाभ भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व को मिलेगा। कठिनाइयों के इस दौर में भी जिस तरह से संयुक्त राष्ट्र संघ को पीएम ने संबोधित किया और देश की बातों को, देश के अनुभव को विश्व में हो रही कठिनाइयों को जिस ढंग से सामने लाए वह अपने आप में ऐतिहासिक रहा। यह कहना है विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा का। 

यह खबर भी पढ़ें: डीफ विलेज के नाम से मशहूर हैं ये गांव, सिर्फ इशारों में होती है बातचीत

रविवार को सदर प्रखंड के बसबिट्टी गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस वैश्विक आपदा में सम्पूर्ण विश्व को एक सूत्र में लाने का काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने टीका निर्माण करने के लिए सम्पूर्ण विश्व के लोगों से आह्वान किया। मौके पर सुरेश सुमन, सुमन झा, प्रकाश झा आदि मौजूद थे।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web